हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Saturday, February 17, 2018

यह चर्चा भी है हरदा के बाजार में

हरदा जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में दोनों दल के संभावित प्रत्याशी मैदान में दिखने लगे है।  चर्चा ऐसी है कि दोनों पार्टी टिमरनी विधानसभा पर कम ध्यान देगी, जबकि हरदा को विशेष ध्यान दिया जाएगा। राजनीतिक सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस टिमरनी विधानसभा क्षेत्र को वरिष्ठ नेता कमलनाथ जी के कोटे में देने के मूड में है, जबकि हरदा विधानसभा प्रदेशाध्यक्ष के कोटे में जा सकती है। बीजेपी जिले की दोनों सीटों पर नए समीकरण के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है। बीजेपी सूत्रों के बीच चर्चा यह भी है कि टिमरनी विधायक कुंवर संजय शाह को प्रमोशन देकर लोकसभा भेजा जा सकता है, उनके स्थान पर किसी नए प्रत्याशी को मौका दिया जा सकेगा। जबकि हरदा विधानसभा में दोनों प्रमुख पार्टी इस बार भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगीं। बीजेपी जहां कांग्रेस से सीट छीनने की कोशिश करेगी, वहीं कांग्रेस अपना कब्जा बरकरार रखने के एड़ी चोटी का जोर लगाएगी।

लोमेश कुमार गौर एलजी
9826696230

मेरी रचना

एलजी की कलम से 4 लाइन

पल में न्याय मिल जाए अब वो दरबार नहीं मिलता
दोस्त की यारी को समझे अब वो यार नहीं मिलता
यूं तो कई है पर सच लिख दे वो अखबार नहीं मिलता
बोलते सब है पर 'एलजी' अब निष्पक्ष पत्रकार नहीं मिलता

LG@HARDA

Tuesday, February 25, 2014

वैवाहिक रस्मों के दौरान ही मां बन गई

भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में एक दुल्हन वैवाहिक रस्मों के दौरान ही मां बन गई. बात बगैर दुल्हन के लौटने तक जा पहुंची मगर दूल्हे की जिद के आगे सभी को झुकना पड़ा और बाद में बारात हंसी-खुशी दुल्हन के साथ दहेज में नए मेहमान को लेकर विदा हुई.
डिंडौरी जिले के मानसिंह बारात लेकर बुधवार को अजवार गांव पहुंचा. बारात पहुंचने पर वैवाहिक रस्मों का दौर चल रहा था, तभी खबर आई कि दुल्हन को प्रसव हुआ है. इसके चलते दोनों पक्ष सकते में आ गए. मान सिंह के परिवार के सदस्य बगैर बारात के लौटने की तैयारी करने लगे. इस पर दुल्हन पक्ष ने उनसे काफी मन्नतें की, मगर वे राजी नहीं हुए.

Sunday, January 22, 2012

पूरी सफलता हासिल करें

थोड़ा अजीब सा लगता है ना आधी सफलता प्राप्त करना। सफलता क्या आधी हो सकती है? कुछ लोग मानते है कि पूर्ण सफलता प्राप्त नहीं तो क्या हुआ हमने सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत की और प्रयास किया। वहां तक नहीं पहुंच पाएं तो क्या हुआ? दरअसल यह अलग तरह की मानसिकता है जो कई युवाओं में भी देखने में आती है। वे सफलता के प्रयास करते हैं और मन से करते हैं पर इतना ही करते हैं जितना सफलता प्राप्ति के लिए जरूरत होती है। 

Friday, August 26, 2011

ब्राह्मणों के खिलाफ मंत्री गौरीशंकर बिसेन की टिप्पणी

भोपाल। सहकारिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन की गुना में एक कार्यक्रम में कथित तौर पर ब्राह्मणों के खिलाफ की गई एक टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बिसेन से इस मामले में जवाब तलब किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने भी दो सदस्यीय जांच समिति बना दी है।

60 कट्टों में भरा ‘खजाना’


जयपुर प्राइवेट ट्रैवल्स के कागरे कार्यालय से जब्त किए 1, 2 व 5 रु. के पौने चार हजार किलो सिक्के बुकिंग किसने की, पता नहीं, कानपुर से जयपुर लाकर सिक्कों को अहमदाबाद भेजा जा रहा था सिक्कों को गलाकर ब्लेड बनाने में इस्तेमाल करने की संभावना।

Monday, August 22, 2011

मरने के बाद किस पाप की कौन सी सजा मिलती है?

कहते हैं पापों का फल व्यक्ति या तो दु:ख के रूप में भोगता है। जो व्यक्ति अपने जीवन में पाप कर्म करता है उनका प्रायश्चित न करने पर उन्हें इस लोक में या यमलोक में भुगतना पड़ता है। कुछ लोग जिसे पाप मानते हैं, दूसरे उसे ही उचित या सही ठहरा देते हैं। जो बात किसी के लिये उसका कर्तव्य और धर्म है वह किसी के लिये घोर पाप या नीच कृत्य हो सकता है। लेकिन शास्त्रों के अनुसार जिन कर्मों को पाप माना गया है उसकी सजा उसे अपनी मृत्यु के बाद मिलती है। किस पाप की क्या सजा मिलती है। इसका वर्णन गरूड़ पुराण में कुछ इस प्रकार दिया हुआ है।

Sunday, August 21, 2011

उसके मन में पाप था, दोस्ती कर बनाई अश्लील फिल्म


भोपाल. मैं बीते 14 महीने से घुट-घुटकर जी रही थी, मुझे क्या मालूम था, उसके मन में पाप है? पहले उसने मुझसे दोस्ती की, फिर मुझे घुमाने शहर के बाहर ले गया। यहां उसने मेरी अश्लील फिल्म तैयार कर ली। मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, बाद में वो सीडी सार्वजनिक करने की धमकी देकर मुझसे रुपए मांगने लगा। मैं अपने गहने बेचकर उसे रुपए देती रही।

Thursday, August 18, 2011

लोकपाल और जनलोकपाल विधेयक में क्या अंतर है



लोकपाल को व्यापक शक्तियाँ देने वाले भ्रष्टाचार निरोधक कानून लागू करने की माँग पर आमरण अनशन पर बैठे अण्णा हजारे को चहुँओर से समर्थन मिल रहा है। अण्णा का विरोध सरकारी बिल और जनलोकपाल बिल में व्याप्त असमानताओं पर है, जानिए आखिर क्या है सरकार द्वारा प्रस्तावित और जनलोकपाल विधेयक में मुख्य अंतर -
सरकारी लोकपाल विधेयकजनलोकपाल विधेयक
सरकारी लोकपाल के पास भ्रष्टाचार के मामलों पर खुद या आम लोगों की शिकायत पर सीधे कार्रवाई शुरू करने का अधिकार नहीं होगा।प्रस्तावित जनलोकपाल बिल के तहत लोकपाल खुद किसी भी मामले की जाँच शुरू करने का अधिकार रखता है।
सरकारी विधेयक में लोकपाल केवल परामर्शदात्री संस्था बन कर रह जाएगी।जनलोकपाल सशक्त संस्था होगी।
सरकारी विधेयक में लोकपाल के पास पुलिस शक्ति नहीं होगी।जनलोकपाल न केवल प्राथमिकी दर्ज करा पाएगा बल्कि उसके पास पुलिस फोर्स भी होगी।
सरकारी विधेयक में लोकपाल का अधिकार क्षेत्र सांसद, मंत्री और प्रधानमंत्री तक सीमित रहेगा।जनलोकपाल के दायरे में प्रधानमत्री समेत नेता, अधिकारी, न्यायाधीश सभी आएँगे।
लोकपाल में तीन सदस्य होंगे जो सभी सेवानिवृत्त न्यायाधीश होंगे।जनलोकपाल में 10 सदस्य होंगे और इसका एक अध्यक्ष होगा। चार की कानूनी पृष्टभूमि होगी। बाक़ी का चयन किसी भी क्षेत्र से होगा।
सरकार द्वारा प्रस्तावित लोकपाल को नियुक्त करने वाली समिति में उपराष्ट्रपति। प्रधानमंत्री, दोनो सदनों के नेता, दोनों सदनों के विपक्ष के नेता, कानून और गृहमंत्री होंगे।प्रस्तावित जनलोकपाल बिल में न्यायिक क्षेत्र के लोग, मुख्य चुनाव आयुक्त, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, भारतीय मूल के नोबेल और मैगासेसे पुरस्कार के विजेता चयन करेंगे।
सरकारी लोकपाल विधेयक में दोषी को छह से सात महीने की सजा हो सकती है और घोटाले के धन को वापिस लेने का कोई प्रावधान नहीं है।जनलोकपाल बिल में कम से कम पाँच साल और अधिकतम उम्र कैद की सजा हो सकती है। साथ ही दोषियों से घोटाले के धन की भरपाई का भी प्रावधान 

जनलोकपाल बिल : जो आप जानना चाहते है


भ्रष्टाचार से निपटने का सबसे कारगर रास्ता हो सकता है जन लोकपाल बिल। अन्ना हजारे के अनशन पर बैठने से पहले इसी वर्ष 30 जनवरी को 60 शहरों में लाखों लोग सड़कों पर उतरे थे। आखिर क्या है जन लोकपाल बिल? मौजूदा व्यवस्था क्या है? सरकार ने किस तरह का बिल लाना चाहती है? उस पर क्या है आपत्ति? 
वर्तमान व्यवस्था क्या?

Monday, August 15, 2011

कैसे कहें हम सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा


15 अगस्त पर विशेष
लोमेश कुमार गौर
अगर हम बात करें आजादी की तो हमे 15 अगस्त 1947 को जो आजादी मिली थी, वह उन अंगे्रजों से मिली थी, जिन्होनंे हम पर करीब 100 साल तक शासन किया था, लेकिन अभी भी हमारे देश में कई लोग वास्तविक आजादी के लिए तरस रहे हैं। आज भी देश में जातिगत भेदभाव, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, आरक्षण जैसे मसलों पर चर्चा होती है, तो लगता है कि हकीकत में हम दुनिया से अच्छे नहीं है।

Sunday, July 31, 2011

आशा कार्यकर्ताओं को साईकिल दी जायेगी


प्रदेश के 52 हजार गाँवों में 50 हजार से अधिक आशा कार्यकर्ताओं को साईकिल दी जायेगी। उन्हें अपनी पसंद की साईकिल खरीदने के लिये 2 हजार रुपये नगद दिये जायेंगे। इसके लिये प्रदेश के 50 जिलों को 10 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि दी जायेगी।

Wednesday, July 27, 2011

मासूम बता रहा पूर्व जन्म की कहानी

सीतामढी. बिहार के शिवहर जिले के महुअरिया गांव के चार वर्षीय आयुष को अपनी पूर्व जन्म की सभी बातें बखूबी याद हैं। उसकी बातों को सुनकर परिजन ही नहीं बल्कि पूरा इलाका हैरत में है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग उसकी बातों को सुनने के लिए गांव पहुंच रहे हैं।

बाप ने 6 बेटियों को गोली से उड़ाया

इस्‍लामाबाद. पाकिस्‍तान में एक शख्‍स ने अपनी ही छह बेटियों को गोलियों से उड़ा दिया। उसे शक था कि उसकी दो बेटियां पड़ोस के लड़कों से नाजायज संबंध रखती थीं।

Sunday, July 24, 2011

सिंगापुर के बैंकों में जमा कर रहे हैं भारतीय ब्लैक मनी

जिनेवा. भारत में स्विट्जरलैंड में जमा धन की जांच के बढ़ते दबाव के बाद काला धन जमा करने वाले भारतीय अब स्विट्जरलैंड के बैंकों से अपना धन निकाल रहे हैं। अब यह काला धन मिडिल ईस्ट, सिंगापुर और मॉरिशस के बैंकों में जमा हो रहा है।

पोषण आहार सामग्री खराब होने पर परियोजना अधिकारी जिम्मेदार


भोपाल(ब्यूरो) राज्य शासन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों को आँगनवाड़ी केन्द्रों पर हितग्राहियों को टेक होम राशन का नियमित रूप से वितरण करवाने को कहा है। प्रत्येक परियोजना स्तर पर भी इसकी निरंतर समीक्षा होनी चाहिए।

Wednesday, July 20, 2011

बहुचर्चित दुर्गेश जाट मामला - पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल दोषमुक्त


हरदा न्यायालय का फैसला
हरदा । बहुचर्चित दुर्गेश जाट लापता मामले में हरदा की न्यायालय ने बुधवार को पूर्व राजस्व मंत्री और हरदा विधायक कमल पटेल को दोषमुक्त कर दिया है। दोषमुक्त होने के बाद श्री पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें न्यायालय पर भरोसा था कि उन्हें न्याय मिलेगा। इस दौरान सुबह 11 बजे से ही न्यायालय परिसर में गहमागहमी बनी रही। लंबे इंतजार के बाद शाम को 5 बजे फैसला सुनाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी मौजूद था।

Sunday, July 10, 2011

बंद कमरे में वरिष्ठ को धमकाया

मामला जनचर्चा में 
हरदा। जिला कलेक्टोरेट में पिछले दिनों एक महिला अधिकारी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी को बंद कमरे में धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। खबर है कि कलेक्टोरेट में करीब एक पखवाड़े पहले किसी बड़े मामले में उक्त वरिष्ठ अधिकारी ने बड़ी रकम ले ली थी।

कलेक्टर फेसबुक पर सुन रहे हैं जनता की समस्याएं

भोपाल।मप्र शासन की तमाम योजनाओं के संचालन का जिम्मा कलेक्टरों के ऊपर होता है और वे इनके सफल संचालन की वजह से बहुत कम समय अपने इनोवेशन को दे पाते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि आम आदमी अपनी समस्या या सुझाव को कलेक्टर तक नहीं पहुंचा पाता है।

गाजर, मूली, मैथी, मटर का मज़ा लेने अब नहीं करना होगा सर्दियों का इंतज़ार

भोपाल। तकनीक भी क्या चीज़ है; इसके चलते कुदरत के नियम भी बदल जाते हैं। मसलन, गाजर, मूली, मैथी, मटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी आदि सब्जियों का मज़ा लेने के लिये अब आपको सर्दी के मौसम का इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं होगी। अब ये शीतकालीन सब्जियाँ बारहों महीने उपलब्ध होंगी।
मध्यप्रदेश के कई जिलों में ‘‘पॉली हाउस’’ तकनीक से अब ये सब्जियाँ पूरे साल पैदा की जा रही हैं। इन पॉली हाउसों में महँगे सजावटी फूलों की भी अच्छी फसल हो रही है, जिनमें डच रोज़, जरबेरा, कार्मेसेन्ट आदि शामिल हैं।

कालका मेल पटरी से उतरी, 35 की मौत 100 घायल

इलाहाबाद। फतेहपुर जिले के मालवा में कालका मेल की 14 बोगियां पटरी से उतर गईं हैं। दोपहर 12.20 बजे यह हादसा इमरजेंसी ब्रेक लगने की वजह से हुआ है। हादसे में करीब 100 लोग घायल हुए हैं, 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

Tuesday, July 5, 2011

दूल्हे ने मारी पलटी कहा, 'जरूरी नहीं है कि मैं रतन से ही शादी करूं'!


रतन राजपूत एक चर्चित टेलीविजन कलाकार है और उनके मंगेतर अभिनव शर्मा जानते है कि उन्हें जीवन में क्या करना है, लेकिन वहीं वे ग्लैमर की दुनिया के प्रति उनके आकर्षण को भी स्वाभाविक रूप से कबूल करते है।
अभिनव इमैजिन टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो स्वयंवर सीजन-3 रतन का रिश्ता के विजेता बने और उन्होंने रतन से सगाई भी की।

Thursday, February 17, 2011

मार्च अंत में होगी प्रशासनिक सर्जरी


हरदा जिले में इन दिनों एक अजीब सा सवाल लोगों के मन में है, कि मार्च के बाद यहाँ कौन अधिकारी रहेगा और कौन चला जाएगा। हरदावाणी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर, एसपी सहित करीब 8 अधिकारियों को तबादला तय है। हांलाकि इसमें कुछ अधिकारी ऐसे हैं, जो अपनी मर्जी से तबादला कराना चाह रहे हैं।

Friday, February 4, 2011

कौन समझेगा जिला पंचायत की पंचायत


हरदा (हरदावाणी)। जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों द्वारा जिला पंचायत में बैठकर कभी-कभी उस पल को कोसा जाता है, जब उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया था। इन लोगों की पीड़ा यह है कि जिला पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी नहीं देते है। जिला पंचायत की पंचायत को कोई नहीं समझ पा रहा है।

नाम बताओ किसको भेजें?


हरदा (हरदावाणी)। हरदा कलेक्टर की शिकायत लेकर भोपाल पहुँचे जिले के राजनीतिक दल के नेताओं को एक अजीब उलझन का सामना करना पड़ा। उलझन यह थी, कि जिनके पास शिकायत पहुँची उन्होंने सवाल कर लिया कि बताओ हरदा कलेक्टर के रूप में किसको भेजें। प्रशासनिक और राजनीतिक सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ समय से सत्तापार्टी के एक गुट और जिला प्रशासन में बातचित तो होती रहती, लेकिन तालमेल नहीं बन पा रहा है। खबर है कि नेताओं ने नए कलेक्टर के लिए किसी भी आईएएस का नाम तो नहीं बताया, लेकिन यह कहा कि किसी भी महिला को कलेक्टर के रूप में न भेजें। इसके अलावा जिले भर के आधा दर्जन अधिकारियों की सूची बनाकर स्थानान्तरण के लिए जिले के नेताओं ने भोपाल में दी है। इन आधा दर्जन अधिकारियों में 2 महिला अधिकारी एवं 4 अन्य विभाग प्रमुख पुरूष अधिकारी शामिल हैं। संभावना है कि मार्च अंत तक सूची बनाकर दी अधिकारियों की छुट्टी हो सकती है।

Sunday, October 31, 2010

दिल के अरमां.......

मशहूर फिल्म निकाह का गीत ''दिल के अरमां आँसूओं में बह गए"" इन दिनों जिले के एक अधिकारी पर सटीक बैठ रहा है। पिछले कुछ वर्षो से जिस कुर्सी के इंतजार में यह अधिकारी आस लगाए हुए हैं, उनकी आस अभी भी अधूरी रह गई। उक्त अधिकारी को उम्मीद थी, कि उनके वरिष्ठ अधिकारी जब लंबे अवकाश पर जा रहे हैं, तो उनका प्रभार उन्हें मिलेगा, लेकिन वरिष्ठ अधिकारी के समतुल्य पद के एक अन्य अधिकारी को जब प्रभार मिलने की खबर आई तो उक्त अधिकारी के दिल में जो अरमां थे, वह आँसूओं में बह गए। खैर जो भी हो, लेकिन हमारी टीम और उक्त अधिकारी के अन्य शुभचिंतक भगवान से यह प्रार्थना करते हैं, कि जल्द से जल्द उनकी मनोकामना पूरी हो।

Friday, October 22, 2010

अधिकारी को लगा भूत का डर

हरदा जिला मुख्यालय पर पदस्थ एक अधिकारी को भूत से डर लगता है। यह अधिकारी इतने भयभीत हैं, कि पहले तो उन्होंने सरकारी आवास छोड़कर किराए का मकान लिया और अब हरदा जिले से स्थानांतरण करवा लिया है। कलेक्टोरेट में जनचर्चा है कि सरकारी आवास के लिए जहाँ अधिकारी-कर्मचारी एड़ी-चोटी का जोर लगाते है, वहीं उक्त अधिकारी ने आसानी से मिले सरकारी आवास को खाली कर दिया। अधिकारी द्वारा आवास खाली करने के तत्काल बाद आवास में छात्रावास की लड़कियां रह रही है। सूत्रों के अनुसार किसी को भी वहाँ डर नहीं लग रहा है।

Wednesday, August 25, 2010

80 हजार में बची नत्था की जान

15 अगस्त को जिले के सिराली निवासी आनंदसिंह राजपूत ने आत्महत्या की धमकी दी थी। यह धमकी ठीक उसी प्रकार थी, जिस प्रकार फिल्म पीपली लाईव में नत्था ने दी थी। फिल्म के रिलीज होने के दिन तो हरदा जिले का नत्था देश की मीडिया में छा गया।

रावण का अंत होगा

कहते हैं कि जिस घर में विभीषण होता है, वहाँ रावण का अंत माना जाता है। विभीषण को इसलिए घर का भेदी कहा जाता है। हाल ही में हरदा में भी एक अधिकारी के आगमन पर रावण रूप रखे कुछ अन्य अधिकारी कर्मचारी भयभीत हो गऐ हैं।

रिश्वत की राशि दान दी

हरदा जिला मुख्यालय पर संचालित एक जिला कार्यालय के एक बाबू ने अपने ही अधिकारी को करीब सवालाख रूपए का चूना लगा दिया है। खबर है कि उक्त अधिकारी की सेवानिवृति से ठीक पहले रिश्वत के नाम पर मिले सवा लाख रूपए बाबू के पास एकत्र हुए थे।

Saturday, July 31, 2010

पौधरौपण कर मनाई जिले की वर्षगांठ

हरदा । जिले की 12 वीं वर्षगाँठ प्रशासन द्वारा पौधरौपण कर मनाई गई।

75 वारदातों में करोड़ों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

हरदा । अधिक धन का लालच देकर लोगों से ठगी करने का मामला खातेगाँव पुलिस ने उजागर किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दिए बयान में आरोपी ने कबुल किया है कि पिछले 4 साल में उन्होंने करीब 7 वारदात की, जिनमें लगभग 4-5 करोड़ रूपए लोगों से लिए है। बुधवार को खातेगाँव पुलिस मामले की छानबीन के लिए एक आरोपी को हरदा लाई थी। जहाँ से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले है।

HARDAWANI: गाड़ी में पीली बत्ती का शौक

HARDAWANI: गाड़ी में पीली बत्ती का शौक

जंगल में हो रहा मंगल

हरदा जिले के जंगल में एक अधिकारी मनमर्जी से मंगल कर रहे हैं। शादीशुदा यह अधिकारी टिमरनी विकासखंड के वनग्राम में जाकर मंगल करते रहते हैं।

गाड़ी में पीली बत्ती का शौक

हरदा जिले में दो अधिकारियों को गाड़ी में पीली बत्ती लगाने का शौक लगा हुआ है।

Wednesday, July 14, 2010

ऑफ द रिकार्ड

सुपारी देना है?


हरदा। जिले में इन दिनों सुपारी लेने का काम जोरों पर चल रहा है। आप गलत समझ रहें हैं यह सुपारी खाने वाली नहीं है।

Sunday, April 25, 2010

विधायक बोले जिले में बिक रहे अवैध हथियार

आईजी और जनप्रतिनिधियों की बैठक का मामला
हरदा। जिले में अवैध हथियारों का खुले रूप में विक्रय हो रहा है। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मंशानुरूप सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था परिवर्तन का माहौल जिले में नहीं दिखाई दे रहा है।

Wednesday, April 14, 2010

ऑफ द रिकार्ड खबर

देवरानी जेठानी की लड़ाई
हरदा जिले की मिडिया में इन दिनों घी मावा की चर्चा जोरों पर हैं। खबर है कि एक संस्था में देवरानी जेठानी की लड़ाई ससुराल पक्ष (प्रबंधन) के लिए नासूर बन गई है।

Friday, April 9, 2010

पुलिस ने किसानों को मारे डंडे

पुलिस के साए में हुई नीलामी
हरदा । स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को किसानों को पुलिस के डंडे खाना पड़े। मामला तब बिगड़ा जब एफसीआई के अधिकारियों द्वारा मिले निर्देश और जगह की कमी के कारण सहकारी समितियों ने गेहूँ खरीदना बंद कर दिया था।

Monday, April 5, 2010

राशि पाने भटक रही महिला

विभागीय कर्मचारियों का राशि देने से इंकार
हरदा । सरकार द्वारा दी जाने वाली जननी सुरक्षा एवं प्रोत्साहन राशि पाने के लिए एक महिला अपने 15 दिन के बच्चे को साथ लिए भटक रही है। उधर अस्पताल प्रबंधन नियमों का हवाला देते हुए राशि देने से इंकार कर रहा है।

Sunday, April 4, 2010

एक सड़क, दो भुमिपूजन

एक पार्टी दो विधायक
- केलनपुर-खामापड़वा-सिराली मार्ग
लोमेश कुमार गौर
हरदा । दो दिन पहले जिस मार्ग का भूमिपूजन टिमरनी विधायक ने सिराली के समीप किया था। रविवार को उसी मार्ग का भूमिपूजन हरदा विधायक ने केलनपुर में किया है। एक सड़क के दो भूमिपूजन वह भी एक ही दल के दो विधायकों द्वारा करना लोगों की समझ से परे है।

ब्रम्ह का पर्यायवाची है ''शब्द"

कार्यशाला में बोले वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पंत
हरदा । शास्त्रों में शब्द को ब्रम्ह का पर्यायवाची बताया गया है। पत्रकारगण जब शब्दों का प्रयोग करे तो इस तथ्य को सदैव ध्यान मे रखें । शब्दों की सत्ता को समझें, इसे जीवन में आत्मसात करें तभी खबरें प्रभावी होगी।

गेहूँ की सरकारी खरीदी में फर्जी भुगतान का असफल प्रयास


अमानत में खयानत

- समिति प्रबंधक को हटाया

हरदा (निप्र)। सरकारी मूल्य पर हो रही गेहूँ खरीदी में फर्जी भुगतान के प्रयास का एक मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद हुई कार्रवाई में समिति प्रबंधक को हटा दिया गया है।

सिग्नल हैं, फिर भी आउट ऑफ कवरेज

 बीएसएनएल का जादु

- काल ड्रॉप से लूट रहे उपभोक्ता

हरदा (निप्र)। जिले के बीएसएनएल उपभोक्ताओं की जेब पर इन दिनों निगम द्वारा अघोषित रूप से डाका डाला जा रहा है। काल ड्रॉप के कारण बार बार काल डिस्कनेक्ट हो जाता है। अधिकतर तो ऐसा देखा जा रहा है कि मोबाईल में सिग्नल होने के बाद भी नंबर डायल करने पर आउट ऑफ कवरेज का मेसेज मिल रहा है।

Saturday, March 27, 2010

सीएमओ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होगा

सीजेएम कोर्ट का आदेश
हरदा। नगरपालिका सीएमओ जेएस रघुवंशी सहित चार अन्य के खिलाफ संबधित थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए। इस प्रकार का आदेश मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की न्यायालय ने मंगलवार को दिया।

Saturday, March 13, 2010

पानी भी बिकने लगा

'' प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य ''


खिरकिया । '' प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य '' यह बात कहते तो सभी है पर लगता है कि यह सूत्र वाक्य सिर्फ उपदेशों तक ही सीमित रह गया। क्योंकि अब बाजारवाद की अंधाधुंध दौड़ में पानी भी बिकने लगा है। भारतीय संस्कृति का प्याऊ से पाऊच की ओर पतन होना दुर्भाग्यपूण है। वैसे समय, काल और परिस्थितियों के कुचक्र में परम्पराओं में बदलाव आना नियति का क्रुर सत्य बन चुका है। फिर भी कुछ परम्पराएं ऐसी होती है। जिनका बदल जाना मन को अशांत करता है।

Monday, March 8, 2010

सकारात्मक पत्रकारिता समय की आवश्यकता

 जिला पत्रकार संघ के होली 
मिलन समारोह में बोले वक्ता
हरदा। क्षेत्र के विकास के लिए सकारात्मक पत्रकारिता बेहद जरूरी है। विकास के कार्य करने की जिम्मेदारी शासन, प्रशासन के साथ जन प्रतिनिधियों की होती है, लेकिन मीडिया उसमें सहयोग करे तो कार्य बेहतर होते हैं।

भ्रूण हत्याओं को रोकने के लिए महिलाओं को आगे आना पड़ेगा

 कई जगह हुए आयोजन
हरदा। अपने आसपास होने वाली भ्रूण हत्याओं को रोकने के लिए महिलाओं को आगे आना पड़ेगा। बालिकाओं को शालाओं में भेजने के लिए हेतु उनके माता पिता को समझाईश दें, तब ही अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी।

कुश्ती में एक दूसरे ने लगाए दाँव

हजारों दर्शकों ने लिया आनन्द
हरदा । कुश्ती मनोरंजन के साथ ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। मैं चाहता हूँ कि जिले की चारों दिशाओं में चार अखाड़े खोले जाएं। सरकार और दर्शकों को चाहिए कि क्रिकेट की तरह कुश्ती को प्रोत्साहित करें। यह बात हरदा विधायक कमल पटेल ने शहर के नेहरूस्टेडियम में रविवार को मध्य प्रदेश कुश्ती संघ और गुरू जम्भेश्वर स्कूल के तत्वावधान में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के अवसर पर कही।

Saturday, March 6, 2010

धरोहर पर ध्यान नहीं

मकड़ाई रियासत की धरोहर हो रही खंडहर
- शासन-प्रशासन का रवैया उदासीन

- केबिनेट मंत्री के गृह ग्राम का मामला
लोमेश कुमार गौर
हरदा। सतपुड़ा की सौम्य पहाड़ियों पर बसे मकड़ाई रियासत की बची एक मात्र धरोहर, तत्कालीन कचहरी के नाम से विख्यात इमारत वर्तमान में आदिवासी बालक छात्रावास एवं स्कूल के उपयोग में तो आ रही है। किंतु इसके रखरखाव और मरम्मत पर यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो अन्य इमारतों की तरह जल्द ही यह भी खंडहरों की श्रंखला में तब्दील हो जाएगी।

जिला पत्रकार संघ का गठन

गंगवाल अध्यक्ष, कैरवार सचिव बने

-जिला पत्रकार संघ का पूर्नगठन
हरदा। जिला पत्रकार संघ का पूर्नगठन शनिवार को हरदा में हुआ। वरिष्ठ पत्रकार द्वय महेश कौशिक तथा नवीन उपाध्याय के संरक्षण में संघ के जिलाध्यक्ष पद पर स्वदेश गंगवाल को आमसहमति से मनोनित किया गया।

Monday, December 14, 2009

अमिट धरोहर की तरह शहीद गैलरी

हरदा। जीवन में कई क्षण ऐसे आते है जो हमे सदकर्मो की प्रेरणा दे जाते हैं और हमारी स्मृतियों मे अमिट धरोहर की तरह अंकित हो जाते हैं। स्मृतिया की यह धरोहर यदि भौतिक रूप से आकार ग्रहण करती है, तो समाज में अनुपम-उदाहरण बन जाती है। हरदा नगरपालिका द्वारा निर्मित शहीद दीपसिंह चौहान शहीद एवं कला वीथिका ऐसे ही बिरले उदाहरणों में से एक है।

Friday, September 11, 2009

जंजीरों में कैद जिंदगी

आठ वर्षों से जंजीरों में कैद है एक युवक
हरदा। जिले के ग्राम दूधकच्छ में पिछले आठ वर्षों से एक युवक जंजीरों में कैद रहता है। परिवारों के लोग इस युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रहे हैं। इस परिवार में कुल नौ लोग रहते हैं, जिनमें से पाँच लोग विकलांग हैं।

सिद्ध मंदिर में होती भक्तों की मनोकामना पूर्ण

हरदा। अजनाल नदी के तट स्थित शनि मंदिर अति प्राचीन मंदिर है। पूर्व में ओटले के रूप में होने के बाद भी यहाँ भक्तों का तांता लगा रहता था।

Tuesday, September 1, 2009

हरदा की नई छवि उभरी

हरदा की नई छवि उभरी
हरदा जिले में २१ जुलाई से लगातार हुई बरसात के कारण नगर का एक तिहाई हिस्सा जलमग्न हो चुका था।

Friday, August 28, 2009

लकड़ी पर खतरा

लकड़ी के खंबों से गुजरे बिजली के

लोमेश कुमार गौर,
हरदा । जिले के दर्जन भर गांवों में बिजली के तार लकड़ी के खंभों से गुजर रहे हैं। जिसके कारण दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। खास बात यह है कि विद्युत विभाग को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। विभाग के अधिकारी यह भी बताने में नाकाम है कि लकड़ी के खंबों के सहारे डाले गए बिजली के तार का कार्य वैध या अवैध।

जैन धर्म विश्व का प्राचीन धर्म है

जैन धर्म विश्व का प्राचीन धर्म है
सुनील जैन खिरकिया ।
जैन धर्म विश्व का एक प्राचीन धर्म है, जिसकी एक स्वतंत्र और मौलिक परम्परा है। इतिहासकारों ने भी अब इस तथ्य को स्वीकार कर लिया है कि भगवान महावीर स्वामी जैन धर्म के मूल संस्थापक नहीं थे, वरन उनसे पूर्व अनेक तीर्थंकर हुए जिन्होने जैन धर्म की व्याख्या की और जिसकी प्राणधारा को आगे बढ़ाया।जैनागम में तीर्थकारों की संख्या चौबीस है और इतिहासकारों की नजर भी प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव तक जाने लगी है।

मैं नशे मे हूँ यारो


हरदा में एक पुलिस कर्मी दिन के समय में सड़क के किनारे सो रहे है। उनकी हालत देखकर ऐसा लग रहा की वह नशे मे है। जिले के कई थानों में पदस्थ कुछ पुलिस कर्मी दिन मे ही शराब का सेवन करते है। पुलिस कप्तान भी इन हालत से वाकिफ हो चुके है.

Wednesday, August 26, 2009

गणपति बाप्पा मोरिया


हरदा me इन दिनों गणेश उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। समितियों ने खुबसूरत प्रतिमाये स्थापित की है । फोटो : विजय बिश्नोई harada

इनाम में मिला किसान को ट्रेक्टर


सब्जी की खेती करता हू वह भी महज २ एकड़ में । सब्जी बेचकर परिवार का पालन पोषण करता हू। मैंने कभी नही सोचा था की  इनाम में ट्रेक्टर मिलेगा । यह बात फाइल के हयात खान ने कही।

Sunday, August 23, 2009

जीत जनता के सिपाही की



हरदा के विधायक कमल पटेल का चेहरा हमेशा ही खिलता रहता है। गतवर्ष हुए चुनाव में उनकी जीत किसी जादू से कम नही रही । उनकी पार्टी के अलावा अन्य पार्टी के नेता विरोधी लोगो की ताकत और चुनाव आयोग की सख्ती के वावजूद उन्होंने चुनाव जीतकर यह बता दिया की जनता जिसके साथ होतो है जित उसी की होती है।
हरदा के पड़ोसी जिले देवास के नेमावर स्थित सिद्धनाथ मन्दिर का फोटो नर्मदा नदी से लिया गया चित्र। यह फोटो हरदा के पत्रकार लोमेश कुमार गौर ने अपने केमरे से लिया है।