हरदावाणी में आपका स्वागत है
हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी। हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230
Sunday, October 31, 2010
दिल के अरमां.......
मशहूर फिल्म निकाह का गीत ''दिल के अरमां आँसूओं में बह गए"" इन दिनों जिले के एक अधिकारी पर सटीक बैठ रहा है। पिछले कुछ वर्षो से जिस कुर्सी के इंतजार में यह अधिकारी आस लगाए हुए हैं, उनकी आस अभी भी अधूरी रह गई। उक्त अधिकारी को उम्मीद थी, कि उनके वरिष्ठ अधिकारी जब लंबे अवकाश पर जा रहे हैं, तो उनका प्रभार उन्हें मिलेगा, लेकिन वरिष्ठ अधिकारी के समतुल्य पद के एक अन्य अधिकारी को जब प्रभार मिलने की खबर आई तो उक्त अधिकारी के दिल में जो अरमां थे, वह आँसूओं में बह गए। खैर जो भी हो, लेकिन हमारी टीम और उक्त अधिकारी के अन्य शुभचिंतक भगवान से यह प्रार्थना करते हैं, कि जल्द से जल्द उनकी मनोकामना पूरी हो।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment