हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Friday, August 28, 2009

लकड़ी पर खतरा

लकड़ी के खंबों से गुजरे बिजली के

लोमेश कुमार गौर,
हरदा । जिले के दर्जन भर गांवों में बिजली के तार लकड़ी के खंभों से गुजर रहे हैं। जिसके कारण दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। खास बात यह है कि विद्युत विभाग को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। विभाग के अधिकारी यह भी बताने में नाकाम है कि लकड़ी के खंबों के सहारे डाले गए बिजली के तार का कार्य वैध या अवैध।
आम तौर पर बिजली के तार सीमेन्ट या लोहे के खंबों पर लगे होते हैं। लेकिन ऊवां, बिछौला, करणपुरा, कचबैड़ी, सोनतलाई, खरदना समेत दर्जन भर गांवों में बिजली के तार लकड़ी के खंबों से गुजर रहे हैं। जिसके कारण जानमाल के नुकसान की आशंका बनी हुई है। किसानों का कहना है कि विभाग उनके खेतों तक बिजली के तार नहीं पहुंचा सकता, उन्हें मजबूरी में यह जोखिम उठाना पड़ रहा है। एक कृषक ने बताया कि विभाग को कई बार आवेदन दिया लेकिन उनके खेत में बिजली के तार और खंबा लगाने के लिए जो अनुमानित राशि बताई उस राशि को वे जमा नहीं कर सकते थे। परिणामस्वरूप उन्हें करीब एक किलोमीटर दूर से बिजली के तार लकड़ी के खंबों के सहारे अपने खेत तक लाना पड़ा।
अनजान है विभाग
जिले के दर्जन भर गांवों में करीब डेढ़ सैकड़ा लकड़ी के खंबे बिजली के तारों को संभाले हुए हैं, जिनसे जानमाल के नुकसान की आशंका बनी हुई है। लेकिन विद्युत विभाग को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लकड़ी के खंबों के सहारे गुजर रहे बिजली के तार कभी भी किसी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री अनिल पटेल का कहना है कि तेज हवा आंधी में दुर्घटनाओं की संभावना और अधिक हो जाती है। श्री पटेल ने प्रदेश सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गांवों में बिजली उपलब्ध कराने मे तो नाकाम है साथ ही विद्युत सामग्री भी नहीं दे पा रही है।
इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। आज मुझे जानकारी मिली है, और अब मैं इसकी जांच कराकर संबंधितों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूंगा।
- श्री बी. एस. कुशवाह, कार्यपालन यंत्री, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी।

No comments: