प्रदेश के 52 हजार गाँवों में 50 हजार से अधिक आशा कार्यकर्ताओं को साईकिल दी जायेगी। उन्हें अपनी पसंद की साईकिल खरीदने के लिये 2 हजार रुपये नगद दिये जायेंगे। इसके लिये प्रदेश के 50 जिलों को 10 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि दी जायेगी।
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिये प्रदेश के सभी गाँवों में आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है। आशा कार्यकर्ता अपने दायित्वों का निर्वहन तत्परता पूर्वक कर सकें इसके लिये उन्हें साईकिल देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। सभी आशा कार्यकर्ताओं को बेहतर कार्य सम्पादन संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया है।
गाँवों में नियुक्त आशा कार्यकर्ताओं की जवाबदेही भी तय की गई है और इसके लिये उन्हें एक निश्चित राशि देने का प्रावधान भी किया गया है। आशा कार्यकर्ता को जननी सुरक्षा योजना में संस्थागत प्रसव करवाने पर प्रति प्रसव ग्रामीण क्षेत्रों में 350 और शहरी क्षेत्रों में 200 रुपये का मानदेय दिया जाता है। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर प्रसव पूर्व एवं प्रसव के बाद महिलाओं की जाँच करवाने पर 150 रुपये की राशि दी जाती है। गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व परीक्षण करवाने पर 100 रुपये, प्रसव के बाद महिला एवं नवजात शिशु की घर पर जाकर देखभाल करने पर 100 रुपये, गर्भवती महिला की एचआईव्ही जाँच करवाने पर 100 रुपये, मलेरिया बुखार की रक्त पट्टी बनाकर जाँच करवाने पर 5 रुपये, मलेरिया का उपचार करवाने पर 50 रुपये, फेल्सीपेरम मलेरिया की जाँच और उपचार करवाने पर 20 रुपये, नये कुष्ठ रोगी की जाँच एवं पहचान पर 100 रुपये, मल्टी बैसिलरी कुष्ठ रोगी का पूर्ण उपचार करवाने पर 400 रुपये, पोसि बैसिलरी कुष्ठ रोगी का पूर्ण उपचार होने पर 200 रुपये, खाँसी के मरीज को टी.बी. अस्पताल में जाँच के लिये भेजने और उसे टी.बी. मरीज पाये जाने पर 50 रुपये, टी.बी. के रोगी को इलाज के लिये डॉट प्रदान करने पर 250 रुपये, पुरुष नसबंदी केस लाने पर 200 रुपये, महिला नसबंदी केस लाने पर 150 रुपये तथा मातृ मृत्यु के बारे में रिपोर्ट देने पर 50 रुपये का मानदेय देने का प्रावधान किया गया है।
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये प्रदेश के जिलों में 50 हजार 113 आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है। इनमें अलीराजपुर में 434, अनूपपुर में 863, अशोकनगर में 574, बड़वानी में 875, बालाघाट में 1,173, बैतूल में 1,319, भिण्ड में 1,267, भोपाल में 502, बुरहानपुर में 388, छतरपुर में 1,404, छिन्दवाड़ा में 1,705, दमोह में 939, दतिया में 488, देवास में 1,134, धार में 1,709, डिण्डोरी में 943, गुना में 1,020, ग्वालियर में 649, हरदा में 359, होशंगाबाद में 975, इंदौर में 802, जबलपुर में 1,211, झाबुआ में 767, कटनी में 881, खण्डवा में 1,100, खरगोन में 1,042, मण्डला में 1,214, मंदसौर में 738, मुरैना में 1,249, नरसिंहपुर में 1,075, नीमच में 614, पन्ना में 944, रायसेन में 940, राजगढ़ में 1,134, रतलाम में 1,020, रीवा में 1,658, सागर में 1,448, सतना में 1,678, सीहोर में 885, सिवनी में 1,374, शहडोल में 1,039, शाजापुर में 1,020, श्योपुर में 471, शिवपुरी में 1,538, सीधी में 1,234, सिंगरोली में 680, टीकमगढ़ में 814, उज्जैन में 1,134, उमरिया में 489 और विदिशा में 1,200 आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है।
No comments:
Post a Comment