हरदा जिले में इन दिनों एक अजीब सा सवाल लोगों के मन में है, कि मार्च के बाद यहाँ कौन अधिकारी रहेगा और कौन चला जाएगा। हरदावाणी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर, एसपी सहित करीब 8 अधिकारियों को तबादला तय है। हांलाकि इसमें कुछ अधिकारी ऐसे हैं, जो अपनी मर्जी से तबादला कराना चाह रहे हैं।
खबर है कि सत्तापार्टी के एक दल ने जिन अधिकारियों की सूची प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री निवास भेजी है, उनमें से कुछ के तबादले रूकवाने के लिए दूसरे गुट ने प्रयास जारी कर दिए हैं। टिमरनी थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली से जहाँ सभी लोग नाराज हैं वहीं सत्तापार्टी के कुछ नेता उनकी कार्यप्रणाली को संतोषजनक मान रहे है। इसलिए काफी विवादित होने के बाद भी न तो कोई उन्हें हटाने की कार्रवाई कर पा रहा और न ही उनके खिलाफ हुई शिकायतों पर कोई एक्शन लिया गया। जिला मुख्यालय पर पदस्थ एक अधिकारी ने पिछले दिनों भोपाल में सीधे एप्रोच कर निवदेन किया है कि हरदा छोड़कर उनका तबादला कहीं भी अन्यत्र कर दिया जाए। संभावना जताई जा रही है कि मार्च अंत तक जिले की प्रशासनिक सर्जरी होना है।
No comments:
Post a Comment