हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Saturday, July 31, 2010

75 वारदातों में करोड़ों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

हरदा । अधिक धन का लालच देकर लोगों से ठगी करने का मामला खातेगाँव पुलिस ने उजागर किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दिए बयान में आरोपी ने कबुल किया है कि पिछले 4 साल में उन्होंने करीब 7 वारदात की, जिनमें लगभग 4-5 करोड़ रूपए लोगों से लिए है। बुधवार को खातेगाँव पुलिस मामले की छानबीन के लिए एक आरोपी को हरदा लाई थी। जहाँ से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले है।


खातेगाँव थाने के उपनिरीक्षक बीडी बीरा ने हरदा में बताया कि हरदा जिले के भटपुरा निवासी गब्बु उर्फ युनुस के साथ मिलकर अन्य 7 साथियों ने लोगों को करोड़ों रूपए की चपत लगाई है। पुलिस को मामले में अन्य 7 आरोपियों की तलाश है। आरोपियों ने हरदा, खंडवा, सिहोर, देवास, खरगोन तथा होशंगाबाद में करीब 75 मामले ठगी के किए हैं।


यह तो बानगी है

खातेगाँव में पुलिस ने फरियादी हरेन्द्र सेंधव, विजेन्द्र सेंधव तथा रामस्वरूप कलौता की शिकायत पर मामले की विवेचना की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में करीब 13 लाख रूपए की ठगी करना पाया। श्री बीरा ने बताया कि शुरूआत में तो लग रहा था, कि एक दो वारदात ही की होंगी, लेकिन पुछताछ में आरोपी ने करीब 75 मामले कबूल करते हुए 4 से 5 करोड़ रूपए की ठगी की जानकारी दी। पुलिस ने सभी मामलों की संक्षेपिका तैयार की है।



ऐसे देते थे अंजाम



लोगों को गड़ा धन निकालने और धन को दुगुना करने का लालच देने, कम दामों पर सोने की गिन्निायां देने, पूजा पाठ के नाम पर मटकी रूपए से भर जाने जैसे तरिकों से लोगों को ठगने का काम यह गिरोह करता आया है। बताया गया है कि लोगों को पहले तंत्र विद्या दिखाकर पूजा पाठ के नाम पर लाखों रूपए लिए जाते हैं। एक बार उलझने के बाद पीड़ित व्यक्ति इनके झाँसे से निकल नहीं पाता है।


क्या है मामला

जानकारी के अनुसार आरोपी बिचोलिए के माध्यम से लोगों तक पहुँचकर तंत्र क्रिया के माध्यम से धन को कई गुना करने का लालच देते हैं। आरोपी के अनुसार पहले जंगल में ले जाकर तंत्र क्रिया की जाती है। जिसमें गिरोह में से ही एक सदस्य जिन्ना बनकर गड़ा धन होने की जगह बताया है। पूजा पाठ के नाम पर जो राशि ली जाती है, उसे यह लोग चतुराई से गायब कर देते है। उधर एक मटकी में कुछ सामान बाँधकर संबंधितों को यह कहा जाता है कि 40 दिन तक घर में विभिन्ना प्रकार के परहेज करना है। 40 दिन बाद यह लोग पीड़ित पक्ष के घर जाकर मटकी खोलते है, और कहते हैं कि परहेज सही नहीं होने से मटकी में रखा माल खराब हो गया उसके हर्जाने के लिए और राशि की जरूरत है। राशि लेकर पून: मटकी 30 दिन के लिए रख देते हैं। बाद में अन्य तरह का लालच दिया जाता है। जिसमें 3 लाख की राशि को एक करोड़ में बदलने की दवा दी जाती है। दवा और अन्य सामग्री के साथ गिरोह का एक साथी पुलिस के भेष में पीड़ित पक्ष को दबोच लेता है। गिरोह के अन्य सदस्य उसे अपना मित्र बताकर मामले में मोटी रकम लेकर समझौता करा देतें है। इसके अलावा पीड़ित पक्ष को सोने की गिन्निायां कम दाम पर देने के बदले में नकली गिन्निायां दी गई है।


तलाश में जुटी पुलिस

खातेगाँव क्षेत्र के हरणगाँव में गड़ा धन निकालने व धन को दुगना करने का लालच देकर लाखों की ठगी कर फरार हुए अन्य 6 आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। उपनिरीक्षक श्री बीरा ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में विभिन्ना ठिकानों पर दबिश दे रही है।

No comments: