खातेगाँव थाने के उपनिरीक्षक बीडी बीरा ने हरदा में बताया कि हरदा जिले के भटपुरा निवासी गब्बु उर्फ युनुस के साथ मिलकर अन्य 7 साथियों ने लोगों को करोड़ों रूपए की चपत लगाई है। पुलिस को मामले में अन्य 7 आरोपियों की तलाश है। आरोपियों ने हरदा, खंडवा, सिहोर, देवास, खरगोन तथा होशंगाबाद में करीब 75 मामले ठगी के किए हैं।
यह तो बानगी है

ऐसे देते थे अंजाम
लोगों को गड़ा धन निकालने और धन को दुगुना करने का लालच देने, कम दामों पर सोने की गिन्निायां देने, पूजा पाठ के नाम पर मटकी रूपए से भर जाने जैसे तरिकों से लोगों को ठगने का काम यह गिरोह करता आया है। बताया गया है कि लोगों को पहले तंत्र विद्या दिखाकर पूजा पाठ के नाम पर लाखों रूपए लिए जाते हैं। एक बार उलझने के बाद पीड़ित व्यक्ति इनके झाँसे से निकल नहीं पाता है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार आरोपी बिचोलिए के माध्यम से लोगों तक पहुँचकर तंत्र क्रिया के माध्यम से धन को कई गुना करने का लालच देते हैं। आरोपी के अनुसार पहले जंगल में ले जाकर तंत्र क्रिया की जाती है। जिसमें गिरोह में से ही एक सदस्य जिन्ना बनकर गड़ा धन होने की जगह बताया है। पूजा पाठ के नाम पर जो राशि ली जाती है, उसे यह लोग चतुराई से गायब कर देते है। उधर एक मटकी में कुछ सामान बाँधकर संबंधितों को यह कहा जाता है कि 40 दिन तक घर में विभिन्ना प्रकार के परहेज करना है। 40 दिन बाद यह लोग पीड़ित पक्ष के घर जाकर मटकी खोलते है, और कहते हैं कि परहेज सही नहीं होने से मटकी में रखा माल खराब हो गया उसके हर्जाने के लिए और राशि की जरूरत है। राशि लेकर पून: मटकी 30 दिन के लिए रख देते हैं। बाद में अन्य तरह का लालच दिया जाता है। जिसमें 3 लाख की राशि को एक करोड़ में बदलने की दवा दी जाती है। दवा और अन्य सामग्री के साथ गिरोह का एक साथी पुलिस के भेष में पीड़ित पक्ष को दबोच लेता है। गिरोह के अन्य सदस्य उसे अपना मित्र बताकर मामले में मोटी रकम लेकर समझौता करा देतें है। इसके अलावा पीड़ित पक्ष को सोने की गिन्निायां कम दाम पर देने के बदले में नकली गिन्निायां दी गई है।
तलाश में जुटी पुलिस
खातेगाँव क्षेत्र के हरणगाँव में गड़ा धन निकालने व धन को दुगना करने का लालच देकर लाखों की ठगी कर फरार हुए अन्य 6 आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। उपनिरीक्षक श्री बीरा ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में विभिन्ना ठिकानों पर दबिश दे रही है।
No comments:
Post a Comment