हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Wednesday, July 14, 2010

ऑफ द रिकार्ड

सुपारी देना है?


हरदा। जिले में इन दिनों सुपारी लेने का काम जोरों पर चल रहा है। आप गलत समझ रहें हैं यह सुपारी खाने वाली नहीं है।
अरे भाई आप तो फिर गलत समझ गए यह सुपारी किसी की जान लेने वाली भी नही है। हाँ इतना जरूर है कि यह सुपारी किसी के पेट में तो किसी के दिल पर चोट करने वाली है। शहर में पिछले कई दिनों से चर्चा जोरों पर चल रही है कि अतिक्रमण के नाम पर सुपारी लेने का चलन जोरदार तरीके से चल रहा है। यदि आप भी किसी का मकान या दुकान या फिर कोई प्लॉट की सुपारी देना चाहते है, तो संपर्क करें। सुपारी किसे , कहाँ और कब देनी है यह तो आपको मिलकर ही तय करना है। हाँ ध्यान रखना सुपारी के दाम बाजार में ओपन हो रहे है। एक सुपारी 2 लाख की होती है, तो दूसरी के नाम 20 लाख भी हो सकते है।

No comments: