हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Wednesday, August 25, 2010

80 हजार में बची नत्था की जान

15 अगस्त को जिले के सिराली निवासी आनंदसिंह राजपूत ने आत्महत्या की धमकी दी थी। यह धमकी ठीक उसी प्रकार थी, जिस प्रकार फिल्म पीपली लाईव में नत्था ने दी थी। फिल्म के रिलीज होने के दिन तो हरदा जिले का नत्था देश की मीडिया में छा गया।
इसके बाद आनंद को 80 हजार रूपए की राशि मिली। मीडिया को दिए बयान में आनंद का आरोप था कि कृषि विभाग उसकी सुनवाई नहीं कर रहा है। करीब डेढ़ साल तक आनंद पत्राचार करके जब थक गया, तो उसने 3 अगस्त को जिला मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई में एक आवेदन देकर आत्महत्या करने जैसे अपराध को जन्म देने की शुरूआत की। 15 अगस्त के नजदीक आते ही मीडिया ने मामले को जैसे-जैसे प्रचारित और प्रसारित किया प्रशासन को मामले की गंभीरता समझ आने लगी। 13 अगस्त को किसान की तलाश तेज कर दी गई थी। जिला प्रशासन और पुलिस की कोशिश थी कि किसान को 15 अगस्त से पहले गिरफ्तार कर लिया जाए, जिससे मामला उपर तक नहीं पहुँचे। इसी बीच एक नेशनल चैनल पर आनंद की खबर का लाईव प्रसारण और प्रदेश के कृषि मंत्री से चर्चा कराने के बाद मामला सरकार और किसान के बीच हो गया। कृषि मंत्री ने लाईव के दौरान कहा कि वह किसान को आत्महत्या नहीं करने देंेगे। सूत्रों के अनुसार बाद में 14 अगस्त को किसान के पास 80 हजार रूपए भेजकर आत्महत्या नहीं करने का समझौता हुआ। 14 की देरशाम कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर किसान ने लिखकर दिया कि वह एक संगठन की समझाईश पर आत्महत्या नहीं करेगा। इस मामले ने प्रशासन के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

No comments: