हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Sunday, August 21, 2011

उसके मन में पाप था, दोस्ती कर बनाई अश्लील फिल्म


भोपाल. मैं बीते 14 महीने से घुट-घुटकर जी रही थी, मुझे क्या मालूम था, उसके मन में पाप है? पहले उसने मुझसे दोस्ती की, फिर मुझे घुमाने शहर के बाहर ले गया। यहां उसने मेरी अश्लील फिल्म तैयार कर ली। मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, बाद में वो सीडी सार्वजनिक करने की धमकी देकर मुझसे रुपए मांगने लगा। मैं अपने गहने बेचकर उसे रुपए देती रही।

अश्लील फिल्म मामले में पीड़ित एमबीए छात्रा ने शाहजहांनाबाद पुलिस को दिए बयान में यह दास्तां सुनाई।छात्रा ने पुलिस को बताया है कि एक निजी कंपनी में काम करने के दौरान उसकी अजहर से दोस्ती हुई थी। अजहर ने उसे बताया कि वह एक कंपनी का एरिया सेल्स मैनेजर है और उसका वेतन 40 हजार रुपए है। वर्ष 2010 के शुरुआती दिनों में ही उनकी दोस्ती गहरी हो गई।इस दौरान अजहर एक मर्तबा उसे घुमाने मंडीदीप ले गया। यहां दोनों अजहर के एक दोस्त के घर ठहरे। इस दौरान अजहर ने चोरी से उसकी अश्लील फिल्म तैयार कर ली। उसे इस बात की भनक तब लगी, जब अजहर ने उसे ये सीडी दिखाकर उससे दो हजार रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर उसने सीडी सार्वजनिक करने की धमकी दी। पहले तो मैंने घर से लेकर उसे पैसे दिए। फिर वह आए दिन मुझसे कभी दो हजार, कभी पांच हजार रुपए मांगने लगा। बदनामी के डर से मैं ये बात किसी को बता भी नहीं सकी। अपने गहने बेचकर मैं उसे रुपए देती रही।


पत्नी के हाथ लगी थी अश्लील सीडी: फतेहगढ़ इलाके में रहने वाले अजहर की पत्नी को अगस्त के पहले हफ्ते में घर पर एक पेन ड्राइव मिली। उसने जब पेन ड्राइव का डाटा खंगाला तो अपने पति को किसी अन्य युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर वह चौंक गई। उसने युवती का पता लगाकर यह सीडी उसके परिजनों को भेज दी। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इस मामले में अजहर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

No comments: