हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Sunday, April 4, 2010

गेहूँ की सरकारी खरीदी में फर्जी भुगतान का असफल प्रयास


अमानत में खयानत

- समिति प्रबंधक को हटाया

हरदा (निप्र)। सरकारी मूल्य पर हो रही गेहूँ खरीदी में फर्जी भुगतान के प्रयास का एक मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद हुई कार्रवाई में समिति प्रबंधक को हटा दिया गया है।
 जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति सोडलपुर के समिति प्रबंधक नरेन्द्र पारे को आर्थिक गड़बड़ी करने के प्रयास के आरोप में सहायक आयुक्त सहकारिता पीएन गोडरिया के निर्देश पर संचालक मंडल द्वारा हटाकर उनका प्रभार मनोज नायर को सौंपा है। मिली जानकारी के अनुसार 25 मार्च को समिति प्रबंधक श्री पारे ने कृषक दिनेश पिता कांताप्रसाद माली निवासी सोडलपुर को गेहूँ के भुगतान के साथ एक अन्य चेक भी दिया। कृषक ने बताया कि उन्हे 15 हजार 600 सौ रूपए की राशि का चेक क्रमांक 415941 दिया गया। कृषक को चेक देते समय समिति प्रबंधक श्री पारे ने कहा था कि इसकी राशि का भुगतान बैंक से निकालकर हमें (श्री पारे को ) दे देना।
ऐसा खुला राज
कृषक ने पहले तो चेक लेकर बैंक में जमा कर दिया, लेकिन उसे शंका हुई की कहीं मामले में गड़बड़ी तो नहीं है, इसलिए समिति में गेहूँ खरीदी कार्य में लगे तुलाई ठेकेदार केवलराम से जानकारी ली। तुलाई ठेकेदार द्वारा बताया गया उक्त राशि का गेहूँ समिति में खरीदा ही नहीं गया। बाद में अध्यक्ष रामकृष्ण रायखेरे को जानकारी दी गई। उन्होंने स्टॉक और खरीदी पंजी का मिलान किया। श्री रायखेरे ने प्रथम दृष्टया मिलान नहीं होने पर रहटगाँव बैंक शाखा प्रबंधक सखाराम दुगाया से चेक भुगतान रोकने की बात कही।
कलेक्टर ने दिखाई तत्परता
किसान संघ ग्राम ईकाई के अध्यक्ष मुकेश रायखेरे ने कलेक्टर रेणु पंत को पुोन पर मामले की जानकारी दी। शिकायत मिलते ही कलेक्टर ने सहायक आयुक्त श्री गोडरिया, खाद्य एवं आपूर्ति जिलाधिकारी एके चौरे, नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक पीके सोमानी एवं एसडीएम एचएस रावत को खरीदी केन्द्र पर भेजा। मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने कृषक दिनेश माली , तुलाई ठेकेदार केवलराम, सहायक प्रबंधक मनोज नायर, समिति अध्यक्ष रामकृष्ण रायखेरे के बयान लिए। बाद में रहटगांव शाखा प्रबंधक का बयान लेने अधिकारीगर रहटगांव भी गए, लेकिन श्री दुगायां नहीं मिले।
शुरू से रहे विवादित
समिति प्रबंधक श्री पारे की कार्यप्रणाली शुरू से ही विवादित रही है। समिति के संचालक मंडल द्वारा 20 नवंबर 09 को श्री पारे को हटाने का निर्णय ले लिया गया था, लेकिन शाखा प्रबंधक श्री दुगाया द्वारा उन्हें हटाया नहीं गया। गुरूवार को सहायक आयुक्त के निर्देश पर संचालक मंडल ने तत्काल श्री पारे को हटाकर उनका प्रभार मनोज नायर को सौंपा।

इनका कहना
शिकायत मिलने के बाद तत्काल समिति प्रबंधक को हटा दिया गया है। मामले की जाँच होने पर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी।
- पीएन गोडरिया, सहायकआयुक्त, सहकारिता, हरदा।

No comments: