
हरदा के विधायक कमल पटेल का चेहरा हमेशा ही खिलता रहता है। गतवर्ष हुए चुनाव में उनकी जीत किसी जादू से कम नही रही । उनकी पार्टी के अलावा अन्य पार्टी के नेता विरोधी लोगो की ताकत और चुनाव आयोग की सख्ती के वावजूद उन्होंने चुनाव जीतकर यह बता दिया की जनता जिसके साथ होतो है जित उसी की होती है।
तमाम विपरीत परिस्थितियो के श्री पटेल का चुनाव जितना एक शौध का विषय बन गया । प्रदेश के आला नेताओ के अलावा मीडिया भी मानने को तैयार नही थी की श्री पटेल चुनाव जित जायेंगे। लेकिन पुरे चुनाव में श्री पटेल ताल ठोककर दावा करते रहे की चुनाव में उनकी जीत पक्की है। हरदा की मीडिया में नईदुनिया नवदुनिया दैनिक जागरण और दैनिक नईदुनिया को छोड़कर सभी ने श्री पटेल के खिलाफ जितना लिख सकते थे लिखा है। समाचार पत्र के साथ ही रीजनल समाचार चैनलों में भी लगातार उनके खिलाफ स्टोरी चलती रही।
अंत में जीत जनता के सिपाही यानी की कमल पटेल की हुई
यह लेख सच्चाई को समर्पित
एक शुभचिंतक
No comments:
Post a Comment