हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Sunday, August 23, 2009

जीत जनता के सिपाही की



हरदा के विधायक कमल पटेल का चेहरा हमेशा ही खिलता रहता है। गतवर्ष हुए चुनाव में उनकी जीत किसी जादू से कम नही रही । उनकी पार्टी के अलावा अन्य पार्टी के नेता विरोधी लोगो की ताकत और चुनाव आयोग की सख्ती के वावजूद उन्होंने चुनाव जीतकर यह बता दिया की जनता जिसके साथ होतो है जित उसी की होती है।
तमाम विपरीत परिस्थितियो के श्री पटेल का चुनाव जितना एक शौध का विषय बन गया । प्रदेश के आला नेताओ के अलावा मीडिया भी मानने को तैयार नही थी की श्री पटेल चुनाव जित जायेंगे। लेकिन पुरे चुनाव में श्री पटेल ताल ठोककर दावा करते रहे की चुनाव में उनकी जीत पक्की है। हरदा की मीडिया में नईदुनिया नवदुनिया दैनिक जागरण और दैनिक नईदुनिया को छोड़कर सभी ने श्री पटेल के खिलाफ जितना लिख सकते थे लिखा है। समाचार पत्र के साथ ही रीजनल समाचार चैनलों में भी लगातार उनके खिलाफ स्टोरी चलती रही।
अंत में जीत जनता के सिपाही यानी की कमल पटेल की हुई

यह लेख सच्चाई को समर्पित
एक शुभचिंतक

No comments: