हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Saturday, July 31, 2010

गाड़ी में पीली बत्ती का शौक

हरदा जिले में दो अधिकारियों को गाड़ी में पीली बत्ती लगाने का शौक लगा हुआ है।
खबर है कि इन अधिकारियों को पीली बत्ती लगाने की पात्रता नहीं है, लेकिन जिले से बाहर जाते समय यह अधिकारी अपनी गाड़ी में पीली बत्ती लगा लेते हैं। पिछले दिनों एक अधिकारी की गाड़ी में लगी पीली बत्ती के बारे में जब जिले के अन्य अधिकारियों को पता चला तो उक्त अधिकारी ने कुछ दिनों से गाड़ी में पीली बत्ती निकाल दी है।

एक अधिकारी के वाहन चालक ने बताया कि पीली बत्ती का शौक दो कारण से अधिकारी को है, एक तो टोल टेक्स नाके पर टेक्स बचाया जाता है, वही दूसरी और भीड़ वाले इलाके में जल्दी साईड मिल जाती है।

No comments: