हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Wednesday, August 25, 2010

रावण का अंत होगा

कहते हैं कि जिस घर में विभीषण होता है, वहाँ रावण का अंत माना जाता है। विभीषण को इसलिए घर का भेदी कहा जाता है। हाल ही में हरदा में भी एक अधिकारी के आगमन पर रावण रूप रखे कुछ अन्य अधिकारी कर्मचारी भयभीत हो गऐ हैं।
खबर है कि उक्त अधिकारी ईमानदार होने के साथ ही काम के प्रति गंभीर है। काम में लापरवाही बरतने वालों को यह बख्सते नहीं है। पंचायत की पंचायत से यह अधिकारी अपने आपको कैसे और कब तक बचा पाएंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा। जिस विभाग के यह मुखिया है, वहाँ के अधिनस्थों में अभी से भय व्याप्त हो गया है। विस्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों के पास मलाईदार जिम्मेदारी है, उनके कंधे हल्के किए जांएगे। बिभीषण के कारण लंका में किस रावण का वध होगा।

No comments: