हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Wednesday, August 26, 2009

इनाम में मिला किसान को ट्रेक्टर


सब्जी की खेती करता हू वह भी महज २ एकड़ में । सब्जी बेचकर परिवार का पालन पोषण करता हू। मैंने कभी नही सोचा था की  इनाम में ट्रेक्टर मिलेगा । यह बात फाइल के हयात खान ने कही।
बलराम जयंती पर जिले की तीनो कृषि मंडियों में किसानो को uphaar dene ke liye ek program kiye gaye। हरदा मंडी में विधायक श्री कमल पटेल ने उपस्थित होकर किसानो की सभा को SMBODHIT किया. इस दौरान एक सब्जी लगाने वाले किसान को बम्पर इनाम में ट्रेक्टर की चाबी श्री पटेल, मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव, BHAJPA JILA AADHYAKSH रमेश पटेल, सुन्दर लाल चोरे आदि ने TRECTOR की चाबी किसान हयात खान को दी। इसके alava krib 2 लाख rupey का इनाम भी diya गया। पहले फोटो में ईनाम में मिले ट्रेक्टर पर बैठकर किसान खुश हुआ। दुसरे चित्र में ट्रेक्टर की चाबी देते हुए ।



No comments: