सब्जी की खेती करता हू वह भी महज २ एकड़ में । सब्जी बेचकर परिवार का पालन पोषण करता हू। मैंने कभी नही सोचा था की इनाम में ट्रेक्टर मिलेगा । यह बात फाइल के हयात खान ने कही।
बलराम जयंती पर जिले की तीनो कृषि मंडियों में किसानो को uphaar dene ke liye ek program kiye gaye। हरदा मंडी में विधायक श्री कमल पटेल ने उपस्थित होकर किसानो की सभा को SMBODHIT किया. इस दौरान एक सब्जी लगाने वाले किसान को बम्पर इनाम में ट्रेक्टर की चाबी श्री पटेल, मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव, BHAJPA JILA AADHYAKSH रमेश पटेल, सुन्दर लाल चोरे आदि ने TRECTOR की चाबी किसान हयात खान को दी। इसके alava krib 2 लाख rupey का इनाम भी diya गया। पहले फोटो में ईनाम में मिले ट्रेक्टर पर बैठकर किसान खुश हुआ। दुसरे चित्र में ट्रेक्टर की चाबी देते हुए ।
No comments:
Post a Comment