हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Saturday, March 6, 2010

जिला पत्रकार संघ का गठन

गंगवाल अध्यक्ष, कैरवार सचिव बने

-जिला पत्रकार संघ का पूर्नगठन
हरदा। जिला पत्रकार संघ का पूर्नगठन शनिवार को हरदा में हुआ। वरिष्ठ पत्रकार द्वय महेश कौशिक तथा नवीन उपाध्याय के संरक्षण में संघ के जिलाध्यक्ष पद पर स्वदेश गंगवाल को आमसहमति से मनोनित किया गया।

बैठक में संगठन की रूपरेखा बनाते हुए इसके कार्य तय किए गए। संगठन पत्रकारिता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत साथियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में कार्य करेगा। इसके अलावा जिले में संचालित रचनात्मक गतिविधियों में भी संग अपनी भुमिका निभाएगा।
बैठक के दौरान संघ के गठन में सर्वसम्मति से संरक्षक पद पर महेश कौशिक, नवीन उपाध्याय तथा अध्यक्ष स्वदेश गंगवाल को चुना गया। इसी तरह उपाध्यक्ष लोमेश कुमार गौर, मनीष शर्मा, मुकेश पाँडेय सचिव रामविलास कैरवार, सहसचिव विजयसिंह ठाकुर, राजेश मेहता, हुकुमसिंह राजपूत को चुना गया। कोषाध्यक्ष गुरूदत्त राजवैद्य एवं प्रचार मंत्री पवन तिवारी बनाए गए हैं। कार्यकारणी में सुनील जैन, प्रमोद सोलंकी, रामचन्द्र भाटी, प्रभुदयाल धनगर, सादिक खान, रविकांत शुक्ला, संजय छीपा, रमेश यादव शामिल हैं। बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद थे। प्रमुख रूप से रूपेन्द्र सोलंकी, विजय विश्नोई, संदेश पारे, शैलेन्द्र यादव, योगेश मीना, भगवान दास सेन, ओमप्रकाश गौर उपस्थित थे।

No comments: