हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Tuesday, July 5, 2011

दूल्हे ने मारी पलटी कहा, 'जरूरी नहीं है कि मैं रतन से ही शादी करूं'!


रतन राजपूत एक चर्चित टेलीविजन कलाकार है और उनके मंगेतर अभिनव शर्मा जानते है कि उन्हें जीवन में क्या करना है, लेकिन वहीं वे ग्लैमर की दुनिया के प्रति उनके आकर्षण को भी स्वाभाविक रूप से कबूल करते है।
अभिनव इमैजिन टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो स्वयंवर सीजन-3 रतन का रिश्ता के विजेता बने और उन्होंने रतन से सगाई भी की।
लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या वे रतन से शादी करने के लिए ही आए थे, तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया।
रतन ने शो के दौरान कहा था कि अभिनव के इरादे साफ है और शो में उसका व्यवहार बहुत अच्छा था। जब अभिनव से उनकी शो की यात्रा और क्या उन्हें शादी पर कोई संदेह है पर सवाल किया, तो अभिनव ने कहा वैसे तो मैं लाइफ में अच्छी तरह से सेटल हूं और निर्णय लेने की समझ भी रखता हूं, लेकिन मैं यकीन से नहीं कह सकता कि रतन से शादी भी करूंगा। अभिनव कहते है कि मैं हमेशा से टेलीविजन की दुनिया को नजदीक से देखना चाहता था और जो व्यक्ति ये कहता है कि वह टीवी पर चर्चित होने नहीं आया है, तो समझ लो कि वह झूठ बोल रहा है।
अभिनव ने कहा कि मेरी मां को रतन पसंद है और मैं भी उन्हें टेलीविजन पर देखना पसंद करता हूं। मैंने उन्हें एक चैट शो में देखा था और उसके बाद स्वयंवर की खबर आई तो मैंने भी अप्लाई कर दिया।

No comments: