हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

हँसना मना है

बेटी सुनती ही नहीं


प्रिंसिपल: क्लास में देर से क्यूं आए?छात्र: सर गाड़ी खराब हो गई थी।प्रिंसिपल: तो तुम्हे बस में आना था ना।छात्र: सोचा तो था बस में आने का लेकिन आपकी बेटी सुनती ही नहीं है।


रोज गब्बर आता है


मां अपने बेटे से: बेटा सो जा वरना गब्बर आ जाएगा। बेटा अपनी मां से: मां मुझे चॉकलेट दो वरना पापा से कह दूंगा कि मेरे सोने के बाद रोज गब्बर आता है।


 पहले शादी तो कर
संता एक साल तक रो-रो कर औलाद के लिये दुआ मांगता रहा! एक दिन संता के पास फ़रिश्ता आया और बोला: तुझे वाहेगुरु का वास्ता है, पहले शादी तो कर ले!


कितना पढ़ा है


मुन्नाभाई: सर्किट! तू कितना पढ़ा है? सर्किट: बीए। मुन्नाभाई: सिर्फ दो अक्षर पढ़ा और वह भी उलटा।


 दिल की धड़कन
प्रेमिका: कुछ ऐसा कहो न जिससे मेरी दिल की धड़कन तेज हो जाये और मेरा दिल जोर-जोर से धड़के, मुझे कुछ कुछ हो! प्रेमी: भाग तेरा भाई आ रहा है!


लात मारनी 



चिंटी - ऑटो में बैठी और 1 पैर बहार रखा। ड्राईवर- मैम पैर अंदर रखो। चिंटी - नहीं ,रास्ते में हाथी मिले तो लात मारनी है...


स्कूल में आग लग गयी। सब बच्चे खुश थे कि अब स्कूल नही आना पड़ेगा पर एक बच्चा उदास था। अध्यापक (छात्र से) - बेटा तुम उदास क्यों हों? छात्र – सर आप जिंदा कैसे बचे ?


याद रखना
संता ने बंता को दी सलाह- एक बात हमेशा याद रखना। दुनिया में कुछ मिले या न मिले, दो चीजें हक से लेनी चाहिए। एक समोसे के साथ एक्स्ट्रा चटनी और दूसरा गोलगप्पे के बाद पानी।


संस्कृति नहीं निष्ठा है


एक लड़का पार्क के एक कोने में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठा हुआ था। एक बुजुर्ग उधर से गुजरे। कपल को देखकर वह बोले,बेटा , क्या यही हमारी संस्कृति है ? लड़का बोला ,जी नहीं, यह पड़ोस के मोहल्ले की निष्ठा है।
पति के पास वापस
 हवाई अड्डे पर एक लड़का और लड़की एक-दूसरे से सटे हुए बात कर रहे थे। लड़की के आंसू बह रहे थे।
कुछ देर बाद सिक्युरिटी चेक की अनाउंसमेंट हुई। दोनों ने अलविदा कहा और लड़की अंदर चली गई।
एक औरत यह नजारा देख रही थी। वह भी उसी प्लेन में जा रही थी।
उसने लड़की से पूछा: ' लगता है तुम्हारी नई-नई शादी हुई है , मायके जा रही हो क्या ?' 
' नहीं ,' जवाब मिला , ' मैं पति के पास वापस जा रही हूं। 


दस लाख रुपए का दावा
एक महिला अपने वकील से बोली , ' मैं अपनी इस कटी उंगली के लिए दस लाख रुपए का दावा करना चाहती हूं। '
' इस एक उंगली का इतना दावा क्यों ?' 
' दरअसल , इसी उंगली पर तो मैं अपने पति को नचाया करती थी। ' महिला ने जवाब दिया।

भाई-बहन
भारत मेरा देश है और सभी भारतीय मेरे भाई-बहन हैं। इस पंक्ति का अनुसरण दो ही लोगों ने किया है। 1. राजीव गांधी 2. सानिया मिर्जा

मैडम फेल
मोलू- क्या तुम पास हो गए गोलू- हां, हमारी पूरी क्लास पास हो गई बस हमारी मैडम फेल हो गईं मोलू- कैसे? गोलू-वो अभी भी उसी क्लास में पढ़ रही हैं।

कम लोग लाना
संता अपनी शादी के दिन उदास बैठा था। उसे देखकर बंता बोला, यार तुम इतने उदास क्यों हो?
संता बोला, अरे यार लड़कीवालों ने कहा है कि बारात में कम लोग लाना, अब मैं सोच रहा हूं कि पता नहीं पापा मुझे ले जाएंगे कि नहीं!

तीन दोस्तों की बातचीत-

पहला: मैंने एक बार किक मारी तो फुटबॉल 100 मीटर ऊपर चली गई।

दूसरा: मैंने एक बार किक मारी तो फुटबॉल इतनी ऊपर चली गई कि कुछ देर तक दिखी ही नहीं।

तीसरा बोला: और मैने एक बार किक मारी तो फुटबॉल गायब ही हो गई। तीन दिन बाद वापस गिरी तो उस पर एक चिट लगी थी। लिखा था: दोबारा चांद पर फुटबॉल फेंकी तो हम वापस नहीं करेंगे।

दो रुपए
एक बूढ़ा भिखारी एक महिला से बोला , ' दो रुपए देती जा , तेरा और तेरे पति का साथ सात जन्मों का हो !' ' तब तो मैं तुम्हें एक पैसा भी न दूं ,' महिला ने कहा।


याद करता

पानी की एक बुँद बहुत छोटी लगती है, पर कहीं एक प्यासा फूल उका इंतजार करता है। उसी तरह एक एसएमएस छोटा लगता है, लेकिन भेजने वाला दिल से आपको याद करता है।


अमेरिकन घड़ी
चीन की जेल में तीन कैदी, एक-दूसरे से जेल में आने की वजह पूछ रहे थे। दो रुपए कम

एक ने बताया- मैं हर रोज काम पर पांच मिनट देर से आता था, इसलिए वक्त की कद्र न करने के जुर्म में सजा हुई।
दूसरे ने बताया- मैं पांच मिनट पहले काम पर पहुंचता था, इसलिए मुझे भी वक्त की बर्बादी के आरोप में सजा दी गई। तीसरे ने रोते हुए कहा- मैं नसीब का मारा! हर रोज दफ्तर में ठीक समय पर हाजिर होता था। मुझे अमेरिकन घड़ी रखने के संदेह में सजा हो गई।


संता बाजार से निकला तो उसकी नजर आर्टिस्ट की दुकान पर रखी किसी बहादुर सिपाही की तस्वीर पर पड़ी। संता को वह तस्वीर इतनी पसंद आई कि खरीदने का मन बना लिया।एक बोलने वाले तोते की नीलामी हो रही थी। बोली पर बोली लगाई जा रही थी। किडनी से खेलो

दुकानदार ने कीमत बताई पचास रुपए, लेकिन संता की जेब में कुल 48 रुपए निकले। दूसरे रोज संता जब पहुंचा तो तस्वीर बिक चुकी थी।
एक-दो महीने बाद संता अपने मित्र से मिलने पहुंचा तो बहादुर सिपाही की उसी तस्वीर को वहां लगा पाया। तस्वीर देखकर संता पूछ बैठै- क्यों मित्र यह तस्वीर किसकी है।

जवाब मिला हमारे परिवार के बुजुर्ग की है।
संता बोला- दो रुपए कम पड़ गए, दोस्त। वर्ना ये हमारे बुजुर्ग होते।

तोते की नीलामी

आखिर एक साहब ने वह तोता पांच सौ में खरीद लिया।
जब तोता हाथ में आया तो उन्होंने तोते वाले से पूछा- यह तोता बोलता भी है। या नहीं।
जवाब मिला- आप बोलने की बात कर रहे हैं। अजी
जनाब, घंटे से यही तोता तो आपकी बोलियों पर बोलियां लगा रहा था।

जिंदगी में हमेशा एक बात याद रखो, कभी किसी के दिल से मत खेलो। क्योंकि दिल हमेशा एक ही होता है। अगर खेलना है तो किडनी से खेलो वो 2 होती है।

 कितने बाल
संता : एक ओवर में कितने बाल फेंके जाते हैं। संकोच
बंता: 6
संता: गलत जबाव एक ओवर में एक ही बाल 6 बार फेंका जाता है।
- रानू भोपाल

पत्नी चालीसा
नमो नमो पत्नी महारनी। तुम्हरी महिमा कोई न जानी।
हमने समझा तुम अबला हो। पर तुम तो सबसे बड़ी बला हो।
जिस दिन हाथ में बेलन आवे, उस दिन पति खुब चिल्लावे।
सारे बेड पर पत्नी सोवे, फर्श पर बैठ कर पति रोवे।
तुमसे ही घर मथुरा काशी, तुमसे ही घर सत्यानाशी।
पत्नी चालीसा जो नर गावे। सब सुख छोड़ परम दुख पावे।

भगाया नहीं करते
बेवजह किसी को सताया नहीं करते।
यूँ ही किसी को तड़पाया नहीं करते।
जिसकी सांस चलती हो आपके खुन से।
आलआउट जलाकर उन्हें भगाया नहीं करते।

अपने 3 कहां
विज्ञापन आया जिसके 5 बच्चे उसे सरकार मकान देगी।संता के 3 बच्चे थे वह पत्नी से बोला पड़ोसन के दो भी मेरे हैं लेकर आता हुँ। दो बच्चे लेकर आया पत्नी से वोला अपने 3 कहां है, पत्नी बोली जिसके थे वह ले गया।


हद में रहे
मोहब्बत दिलों को आवारा बना देती है।
गर्दिश में रहने वाला सितारा बना देती है
ये अपनी हद में रहे तो ठीक, वरना
किसी को मम्मी तो किसी को पापा बना देती है।
- मनीष जैन, हरदा

10 दिन पहले पैदा हुए हाथी से चूहे ने पूछा : तुम कौन हो, तुम्हारा नाम क्या है, तुम्हारी उम्र क्या है?
हाथी : मेरा नाम हाथी है और मेरी उम्र 10 दिन है।
चूहा चुप हो गया। फिर हाथी ने पूछा : तुम कौन हो, अपनी उम्र बताओ?
चूहे ने संकोच से कहा : मेरा नाम चूहा है, मेरी भी उम्र 10 दिन ही है पर आजकल जरा सेहत खराब चल रही है।



आप जिंदा नहीं होते
टीचर : बच्चों, अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाए, तो वह जरूर पूरी होती है।
राजू : रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप अभी तक जिंदा नहीं होते।



चैन नहीं है?
ऊपर की बर्थ पर यात्रा कर रहा यात्री कई बार नीचे उतरा।
नीचे वाले यात्री से रहा नहीं कहा गया। वह बोला : भाई साहब क्या आपको चैन नहीं है?
ऊपर वाला यात्री : भाई मेरे, चेन तो है पर खराब है...



सारे फसाद की जड़
संता सिंह अपनी पत्नी से बातें कर रहे थे...
"मुझे याद है, जब मेरी फैक्टरी में आग लगी थी, तू मेरे साथ थी..."
"उसके बाद मैंने नौकरी की, और कुछ ही दिनों में वह भी छूट गई, तू मेरे साथ ही थी..."
"जब मेरा एक्सीडेंट हुआ, मेरी टांग टूटी, तू मेरे साथ थी..."
"जब मेरा घर बिका, तब भी तू मेरे साथ थी..."
"आज जब मैं पूरी तरह सड़क पर आ गया हूं, तब भी तू ही मेरे साथ है..."
"अब मैं समझा... सारे फसाद की जड़ तू ही है..."



पहचान न ले
पति : यह बताओ कि कल मेरे बॉस को खाने के समय चम्म्च क्यों नहीं दिए थे? क्या तुम्हें यह लगता था कि कहीं वे इन्हें चुरा न ले जाए?
पत्नी : नहीं, मुझे यह डर था कि कहीं वे उन्हें पहचान न ले!



पुराना सामान
पति अपनी पत्नी से- तुम्हारे पिताजी हमेशा ही तुम्हें पुराना सामान देते हैं। पहले टीवी दिया वह भी पुराना।
पत्नी- आप ठीक ही कहते हो, मेरे लिए तुम्हें ढूंढ़ा वह भी पुराना।



सफेद बालों का ख्याल
अधिकारी ने अपनी खूबसूरत पीए से शादी का प्रस्ताव रखा।
पीए : आपको अपने सफेद बालों का तो ख्याल करना चाहिए।
अधिकारी : राख के नीचे अंगारे नहीं होते हैं क्या?



शेर को भी समझा देना
फिल्म की शूटिंग के दौरान निर्देशक हीरो को सीन समझा रहा था।
निर्देशक : देखो, तुम दौड़कर उस जगह पर खड़े हो जाओगे। फिर एक शेर तुम्हारे पीछे दौड़ेगा और आधी दूरी पर जाकर रुक जाएगा। समझ गए न?
हीरो : मैं तो समझ गया। शेर को भी समझा दिया है न!