हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Sunday, April 25, 2010

विधायक बोले जिले में बिक रहे अवैध हथियार

आईजी और जनप्रतिनिधियों की बैठक का मामला
हरदा। जिले में अवैध हथियारों का खुले रूप में विक्रय हो रहा है। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मंशानुरूप सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था परिवर्तन का माहौल जिले में नहीं दिखाई दे रहा है।
यह बात हरदा विधायक कमल पटेल ने पुलिस महानिरीक्षक स्वर्ण सिंह के साथ हुई जनप्रतिनिधियों की बैठक में कही। मीडिया के कुछ लोगों पर उन्होंने पुलिस के मामलों में दखलंदाजी करने और पुलिस के साथ मिलकर मामलों को रफा दफा करने के संगीन आरोप लगाए।
 उन्होंने तो यहाँ तक कहा कि जिले में अवैध हथियारों का खुल्लम खुल्ला व्यपार हो रहा है। पुलिस यदि कार्रवाई नहीं कर पा रही है, तो वे स्वयं साथ जाकर जखीरा पकड़वा सकते हैं। जिले में बढ़ते अपराध और दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विधायक श्री पटेल ने कहा कि पुलिस को त्वरित कार्रवाई करना चाहिए। विधायक श्री पटेल ने कहा कि आरोपी किसी भी समाज, जाति का हो उस पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।
कड़ी कार्रवाई होगी
अवैध कारोबारियों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी। इस प्रकार के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। यह बात पुलिस महानिरीक्षक श्री सिंह ने पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि जिले के ग्राम कायदा में थाना तथा मसनगाँव में पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों से मिला है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने अवैध कारोबार के बारें बताया है जिस पर कार्रवाई की जाएगी। पत्रकार वार्ता से पहले जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक की जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि टिमरनी में नगरपंचायत अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने अपनी ओर से साईन बोर्ड लगाने की बात कही है। हरदा शहर की लाल स्कूल के पास चल रही अवैध शराब भट्टी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किन्हीं मामलों में फरीयादी झुठी शिकायत करता है, तो विवेचना के बाद फरीयादी पर ही मामला कायम किया जाएगा।
एसपी करेंगे जाँच
आमसागर की एक महिला द्वारा अजाक थाने में दर्ज कराए बलात्कार के मामले तथा एक अन्य व्यक्ति पर लगाए आरोप के विरोध में ग्राम के अनेक ग्रामीण पुलिस महानिरीक्षक श्री सिंह से मिलने कंट्रोल रूम पहुँचे। श्री सिंह ने कहा कि मामले की जाँच पुलिस अधीक्षक आरएस उईके द्वारा निष्पक्षता से की जाएगी। इस दौरान टिमरनी विधायक संजय शाह ने कहा कि मामला कुछ और था जिसे बलात्कार में बदल दिया गया है। श्री शाह ने भी मामले की जाँच निष्पक्षता से कराने की मांग की।
पार्किंग व्यवस्था बनेगी
बैठक में पार्किग व्यवस्था बनाने की बात कही गई। हरदा में विभिन्ना क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने पर पुलिस द्वारा सड़क के किनारों पर चूने की लाईन डाली जाएगी। नपाध्यक्ष हेमंतटाले ने बैंकों के सामने बेतरतीब वाहनों के खड़े करने पर एतराज जताते हुए व्यवस्था बनाने की मांग की। इस दौरान शहर में प्रेशर हार्न वाले वाहनों पर कार्रवाई की मांग की।

No comments: