आईजी और जनप्रतिनिधियों की बैठक का मामला

यह बात हरदा विधायक कमल पटेल ने पुलिस महानिरीक्षक स्वर्ण सिंह के साथ हुई जनप्रतिनिधियों की बैठक में कही। मीडिया के कुछ लोगों पर उन्होंने पुलिस के मामलों में दखलंदाजी करने और पुलिस के साथ मिलकर मामलों को रफा दफा करने के संगीन आरोप लगाए।
उन्होंने तो यहाँ तक कहा कि जिले में अवैध हथियारों का खुल्लम खुल्ला व्यपार हो रहा है। पुलिस यदि कार्रवाई नहीं कर पा रही है, तो वे स्वयं साथ जाकर जखीरा पकड़वा सकते हैं। जिले में बढ़ते अपराध और दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विधायक श्री पटेल ने कहा कि पुलिस को त्वरित कार्रवाई करना चाहिए। विधायक श्री पटेल ने कहा कि आरोपी किसी भी समाज, जाति का हो उस पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।
कड़ी कार्रवाई होगी

एसपी करेंगे जाँच
आमसागर की एक महिला द्वारा अजाक थाने में दर्ज कराए बलात्कार के मामले तथा एक अन्य व्यक्ति पर लगाए आरोप के विरोध में ग्राम के अनेक ग्रामीण पुलिस महानिरीक्षक श्री सिंह से मिलने कंट्रोल रूम पहुँचे। श्री सिंह ने कहा कि मामले की जाँच पुलिस अधीक्षक आरएस उईके द्वारा निष्पक्षता से की जाएगी। इस दौरान टिमरनी विधायक संजय शाह ने कहा कि मामला कुछ और था जिसे बलात्कार में बदल दिया गया है। श्री शाह ने भी मामले की जाँच निष्पक्षता से कराने की मांग की।
पार्किंग व्यवस्था बनेगी
बैठक में पार्किग व्यवस्था बनाने की बात कही गई। हरदा में विभिन्ना क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने पर पुलिस द्वारा सड़क के किनारों पर चूने की लाईन डाली जाएगी। नपाध्यक्ष हेमंतटाले ने बैंकों के सामने बेतरतीब वाहनों के खड़े करने पर एतराज जताते हुए व्यवस्था बनाने की मांग की। इस दौरान शहर में प्रेशर हार्न वाले वाहनों पर कार्रवाई की मांग की।
No comments:
Post a Comment