हरदा जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में दोनों दल के संभावित प्रत्याशी मैदान में दिखने लगे है। चर्चा ऐसी है कि दोनों पार्टी टिमरनी विधानसभा पर कम ध्यान देगी, जबकि हरदा को विशेष ध्यान दिया जाएगा। राजनीतिक सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस टिमरनी विधानसभा क्षेत्र को वरिष्ठ नेता कमलनाथ जी के कोटे में देने के मूड में है, जबकि हरदा विधानसभा प्रदेशाध्यक्ष के कोटे में जा सकती है। बीजेपी जिले की दोनों सीटों पर नए समीकरण के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है। बीजेपी सूत्रों के बीच चर्चा यह भी है कि टिमरनी विधायक कुंवर संजय शाह को प्रमोशन देकर लोकसभा भेजा जा सकता है, उनके स्थान पर किसी नए प्रत्याशी को मौका दिया जा सकेगा। जबकि हरदा विधानसभा में दोनों प्रमुख पार्टी इस बार भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगीं। बीजेपी जहां कांग्रेस से सीट छीनने की कोशिश करेगी, वहीं कांग्रेस अपना कब्जा बरकरार रखने के एड़ी चोटी का जोर लगाएगी।
लोमेश कुमार गौर एलजी
9826696230
No comments:
Post a Comment