हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Monday, March 8, 2010

कुश्ती में एक दूसरे ने लगाए दाँव

हजारों दर्शकों ने लिया आनन्द
हरदा । कुश्ती मनोरंजन के साथ ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। मैं चाहता हूँ कि जिले की चारों दिशाओं में चार अखाड़े खोले जाएं। सरकार और दर्शकों को चाहिए कि क्रिकेट की तरह कुश्ती को प्रोत्साहित करें। यह बात हरदा विधायक कमल पटेल ने शहर के नेहरूस्टेडियम में रविवार को मध्य प्रदेश कुश्ती संघ और गुरू जम्भेश्वर स्कूल के तत्वावधान में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के अवसर पर कही।
 उन्होने कहा कि मैं खुद भी कुश्ती का बेहद शौकीन हूँ। प्रदेश की भाजपा सरकार की तरफ से श्री पटेल ने विश्वास दिलाया कि प्रदेश में कुश्ती के खेल को प्रोत्साहन दिलाने के लिए सरकार और वे स्वयं कटीबद्ध है।
नेहरूस्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के साथ ही देश के नामी पहलवान शामिल हुए। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में सभी मुकाबले रोचक होने से दर्शकों को आनन्द आता रहा। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष हेमंतटाले ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नगरपालिका परिषद खेलों को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहती है। इस अवसर पर खंडवा के पूर्व विधायक हुकुमचन्द्र यादव भी उपस्थित थे। दंगल में कुल 30 पहलवानों ने अपना जोर आजमाया। जिसमें देश के विभिन्ना क्षेत्रों के पहलवान शामिल हैं। शाम के समय से प्रारंभ हुआ आयोजन देर रात तक चलता रहा।

बराबर बराबर अंक दिए
देश के हिंद केशरी पहलवान राकेश पटेल और रहमान अली ने बीच हुए फायनल मुकाबले ने कई बार दर्शकों की सांसे रोक दी। करीब एक घंटे तक चले इस अकेले मुकाबले ने निर्णायकों को भी परेशान कर रखा। अंत में मुकाबले का परिणाम दोनो पहलवानों के पक्ष में दिया। निर्णायक मंडल ने दोनो को बराबर बराबर अंक दिए। प्रतियोगिता में देवेन्द्र पहलवान, अखलेश पहलवान, शिवयादव पहलवान आदि भी विजयी रहे। आयोजक शिवराम पहलवान ने कहा कि हरदा की जनता ने इसी तरह साथ दिया तो आगे की प्रतियोगिताओं में बड़े-बड़े इनाम भी दिए जाएंगे। इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष यामिनी मानकर, गमू पहलवान, हीरालाल पटेल, पूर्व अध्यक्ष बालाराम पटेल, रज्जन पहलवान, अरविंद पटेल आदि मौजूद थे।

No comments: