हरदा । कुश्ती मनोरंजन के साथ ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। मैं चाहता हूँ कि जिले की चारों दिशाओं में चार अखाड़े खोले जाएं। सरकार और दर्शकों को चाहिए कि क्रिकेट की तरह कुश्ती को प्रोत्साहित करें। यह बात हरदा विधायक कमल पटेल ने शहर के नेहरूस्टेडियम में रविवार को मध्य प्रदेश कुश्ती संघ और गुरू जम्भेश्वर स्कूल के तत्वावधान में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के अवसर पर कही।
उन्होने कहा कि मैं खुद भी कुश्ती का बेहद शौकीन हूँ। प्रदेश की भाजपा सरकार की तरफ से श्री पटेल ने विश्वास दिलाया कि प्रदेश में कुश्ती के खेल को प्रोत्साहन दिलाने के लिए सरकार और वे स्वयं कटीबद्ध है।
नेहरूस्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के साथ ही देश के नामी पहलवान शामिल हुए। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में सभी मुकाबले रोचक होने से दर्शकों को आनन्द आता रहा। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष हेमंतटाले ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नगरपालिका परिषद खेलों को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहती है। इस अवसर पर खंडवा के पूर्व विधायक हुकुमचन्द्र यादव भी उपस्थित थे। दंगल में कुल 30 पहलवानों ने अपना जोर आजमाया। जिसमें देश के विभिन्ना क्षेत्रों के पहलवान शामिल हैं। शाम के समय से प्रारंभ हुआ आयोजन देर रात तक चलता रहा।
बराबर बराबर अंक दिए

No comments:
Post a Comment