हरदा (हरदावाणी)। हरदा कलेक्टर की शिकायत लेकर भोपाल पहुँचे जिले के राजनीतिक दल के नेताओं को एक अजीब उलझन का सामना करना पड़ा। उलझन यह थी, कि जिनके पास शिकायत पहुँची उन्होंने सवाल कर लिया कि बताओ हरदा कलेक्टर के रूप में किसको भेजें। प्रशासनिक और राजनीतिक सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ समय से सत्तापार्टी के एक गुट और जिला प्रशासन में बातचित तो होती रहती, लेकिन तालमेल नहीं बन पा रहा है। खबर है कि नेताओं ने नए कलेक्टर के लिए किसी भी आईएएस का नाम तो नहीं बताया, लेकिन यह कहा कि किसी भी महिला को कलेक्टर के रूप में न भेजें। इसके अलावा जिले भर के आधा दर्जन अधिकारियों की सूची बनाकर स्थानान्तरण के लिए जिले के नेताओं ने भोपाल में दी है। इन आधा दर्जन अधिकारियों में 2 महिला अधिकारी एवं 4 अन्य विभाग प्रमुख पुरूष अधिकारी शामिल हैं। संभावना है कि मार्च अंत तक सूची बनाकर दी अधिकारियों की छुट्टी हो सकती है।
हरदावाणी में आपका स्वागत है
हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी। हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230
Friday, February 4, 2011
नाम बताओ किसको भेजें?
हरदा (हरदावाणी)। हरदा कलेक्टर की शिकायत लेकर भोपाल पहुँचे जिले के राजनीतिक दल के नेताओं को एक अजीब उलझन का सामना करना पड़ा। उलझन यह थी, कि जिनके पास शिकायत पहुँची उन्होंने सवाल कर लिया कि बताओ हरदा कलेक्टर के रूप में किसको भेजें। प्रशासनिक और राजनीतिक सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ समय से सत्तापार्टी के एक गुट और जिला प्रशासन में बातचित तो होती रहती, लेकिन तालमेल नहीं बन पा रहा है। खबर है कि नेताओं ने नए कलेक्टर के लिए किसी भी आईएएस का नाम तो नहीं बताया, लेकिन यह कहा कि किसी भी महिला को कलेक्टर के रूप में न भेजें। इसके अलावा जिले भर के आधा दर्जन अधिकारियों की सूची बनाकर स्थानान्तरण के लिए जिले के नेताओं ने भोपाल में दी है। इन आधा दर्जन अधिकारियों में 2 महिला अधिकारी एवं 4 अन्य विभाग प्रमुख पुरूष अधिकारी शामिल हैं। संभावना है कि मार्च अंत तक सूची बनाकर दी अधिकारियों की छुट्टी हो सकती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment