बीएसएनएल का जादु
- काल ड्रॉप से लूट रहे उपभोक्ता
हरदा (निप्र)। जिले के बीएसएनएल उपभोक्ताओं की जेब पर इन दिनों निगम द्वारा अघोषित रूप से डाका डाला जा रहा है। काल ड्रॉप के कारण बार बार काल डिस्कनेक्ट हो जाता है। अधिकतर तो ऐसा देखा जा रहा है कि मोबाईल में सिग्नल होने के बाद भी नंबर डायल करने पर आउट ऑफ कवरेज का मेसेज मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार हरदा जिले में भारत संचार निगम लिमीटेड के उपभोक्ताओं को इन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क में व्यस्तता के कारण एक दो बार में तो काल लग ही नहीं रहे है। काल ड्रॉप के कारण उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसानी उठाना पड़ रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि अधिकतर देखने में आ रहा है कि मोबाईल पर सिग्नल रहता है, लेकिन जब भी कोई अपना कॉल करता है, तो उसे मोबाईल आउट ऑफ कवरेज मिलता है। उपभोक्ता नरेन्द्र शर्मा का कहना है कि बीएसएनएल द्वारा बेहतर सेवाएं देने के दावे तो किए जाते हैं, लेकिन सेवाए नहीं मिल रही है। उपभोक्ता सचिन वर्मा का कहना है कि काल ड्रॉप के कारण उनका बैलेंस कम होते जाता है।
बेमानी है दावे में

दो-दो सिम रख रहे
उपभोक्ताओं का कहना है कि बीएसएनएल में हो रही दिक्कतों को देखते हुए अन्य कंपनी की सिम रखना पड़ रही है। उपभोक्ता हेमंत अग्रवाल का कहना है कि बीएसएनएल में आ रही नेटवर्क की दिक्कत के कारण उन्होंने एक अन्य कंपनी की सिम रखना पड़ रही है। इसी प्रकार राजीव जैन का कहना है कि बीएसएनएल में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने अन्य कंपनी की सिम ले ली है।
सिराली सहित आसपास के ग्रामों में बीएसएनएल का नेटवर्क कमजोर होने से कई उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल से दूरी बना ली है। सिराली में सड़क पर तो कवरेज मिलता है, लेकिन घर के अन्दर नेटवर्क नहीं मिलता है। इस कारण कई उपभोक्ता परेशान है। उपभोक्ता विजय गौर का कहना है कि नेटवर्क में आने वाली समस्या के कारण उँची आवाज में बात करना पड़ता है।
इनका कहना
'' तकनीकी खराबी होने से परेशानी हो रही होगी। जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों को बता दिया गया है।""
- सीएस चौहान, एसडीओटी, हरदा।
No comments:
Post a Comment