जिनेवा. भारत में स्विट्जरलैंड में जमा धन की जांच के बढ़ते दबाव के बाद काला धन जमा करने वाले भारतीय अब स्विट्जरलैंड के बैंकों से अपना धन निकाल रहे हैं। अब यह काला धन मिडिल ईस्ट, सिंगापुर और मॉरिशस के बैंकों में जमा हो रहा है।
स्विट्जरलैंड के बैंकों में अभी भी माना जाता है कि भारतीयों का करीब ११,००० करोड़ रुपया जमा है।
स्विट्जरलैंड के सेंट्रल बैंक के आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन सालों में करीब आधा बिलियन डॉलर (२२५० करोड़ रुपया) स्विट्जरलैंड के बैंकों से ट्रांसफर किया जा चुका है। अब भारतीय इन बैंकों से धन निकालकर, दूसरे देशों में जमा कर रहे हैं।
स्विज नेशनल बैंक ने संभवतः पहली बार स्विट्जरलैंड के विभिन्न बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा कराए गए काले धन के बारे में अधिकृत जानकारी दी है। एसएनबी के अध्यक्ष के प्रवक्ता वाल्टेयर मियर ने कहा कि २०१० के अंत में भारतीयों द्वारा जमा रकम २.५ बिलियन डॉलर (११,२५० करोड़ रुपए) थी। इसमें २.१ बिलियन डॉलर सेविंग के रूप में कार्पोरेट्स और वित्तीय संस्थाओं के खातों में है और बाकी ४०० मिलियन डॉलर निजी तौर पर जमा कराया गया धन है।
उन्होंने माना कि स्विट्डरलैंड के दो प्रमुख बैंक- यूबीएस और क्रेडिट स्विज में बड़े पैमाने पर भारतीयों का धन जमा है। लेकिन उन्होंने कहा कि स्विज सेंट्रल बैंक और भारतीय मीडिया में स्विट्जरलैंड में जमा धन के बारे में दिए जा रहे आंकड़े पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने कहा कि न तो २.५ बिलियन डॉलर का आंकड़ा, जो सेंट्रल बैंक दे रहा है सही है और न ही भारतीय मीडिया में आ रहा १.५ ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पूरी तरह सही है।
लेकिन एक निजी बैंकर के अनुसार भारतीयों द्वारा स्विट्जरलैंड के बैंकों में करीब १५-२० बिलियन डॉलर (६७,५०० करोड़) रुपया जमा होने की संभावना है।
उन्होंने माना कि भारतीयों द्वारा स्विट्जरलैंड के बैंकों में करीब १५-२० बिलियन डॉलर (६७,५०० करोड़) रुपया जमा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अब भारतीय, स्विज बैंकों से धन निकालकर सिंगापुर और दुबई के बैंकों में जमा कर रहे हैं और पिछले कुछ समय से स्विट्जरलैंड के बैंकों से धन निकाला जा रहा है।
स्विट्जरलैंड के बैंकों में अभी भी माना जाता है कि भारतीयों का करीब ११,००० करोड़ रुपया जमा है।
स्विट्जरलैंड के सेंट्रल बैंक के आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन सालों में करीब आधा बिलियन डॉलर (२२५० करोड़ रुपया) स्विट्जरलैंड के बैंकों से ट्रांसफर किया जा चुका है। अब भारतीय इन बैंकों से धन निकालकर, दूसरे देशों में जमा कर रहे हैं।
स्विज नेशनल बैंक ने संभवतः पहली बार स्विट्जरलैंड के विभिन्न बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा कराए गए काले धन के बारे में अधिकृत जानकारी दी है। एसएनबी के अध्यक्ष के प्रवक्ता वाल्टेयर मियर ने कहा कि २०१० के अंत में भारतीयों द्वारा जमा रकम २.५ बिलियन डॉलर (११,२५० करोड़ रुपए) थी। इसमें २.१ बिलियन डॉलर सेविंग के रूप में कार्पोरेट्स और वित्तीय संस्थाओं के खातों में है और बाकी ४०० मिलियन डॉलर निजी तौर पर जमा कराया गया धन है।
उन्होंने माना कि स्विट्डरलैंड के दो प्रमुख बैंक- यूबीएस और क्रेडिट स्विज में बड़े पैमाने पर भारतीयों का धन जमा है। लेकिन उन्होंने कहा कि स्विज सेंट्रल बैंक और भारतीय मीडिया में स्विट्जरलैंड में जमा धन के बारे में दिए जा रहे आंकड़े पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने कहा कि न तो २.५ बिलियन डॉलर का आंकड़ा, जो सेंट्रल बैंक दे रहा है सही है और न ही भारतीय मीडिया में आ रहा १.५ ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पूरी तरह सही है।
लेकिन एक निजी बैंकर के अनुसार भारतीयों द्वारा स्विट्जरलैंड के बैंकों में करीब १५-२० बिलियन डॉलर (६७,५०० करोड़) रुपया जमा होने की संभावना है।
उन्होंने माना कि भारतीयों द्वारा स्विट्जरलैंड के बैंकों में करीब १५-२० बिलियन डॉलर (६७,५०० करोड़) रुपया जमा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अब भारतीय, स्विज बैंकों से धन निकालकर सिंगापुर और दुबई के बैंकों में जमा कर रहे हैं और पिछले कुछ समय से स्विट्जरलैंड के बैंकों से धन निकाला जा रहा है।
No comments:
Post a Comment