हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Wednesday, April 14, 2010

ऑफ द रिकार्ड खबर

देवरानी जेठानी की लड़ाई
हरदा जिले की मिडिया में इन दिनों घी मावा की चर्चा जोरों पर हैं। खबर है कि एक संस्था में देवरानी जेठानी की लड़ाई ससुराल पक्ष (प्रबंधन) के लिए नासूर बन गई है।
 दरअसल जेठानी अपनी देवरानी का तलाक दिलाकर एक करीबी सहेली को देवरानी बनाना चाहती है। सहेली भी जेठानी को खुश करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। अब भला देवरानी को यह कैसे अच्छा लगता। तलाक को लेकर ससुराल पक्ष (प्रबंधन) के समक्ष सफाई देने के दौरान देवरानी ने जेठानी की सारी पोल पट्टी खोल दी है। उसका कहना है कि जेठानी जी ऐड़ी चोटी का जोर लगाकर सहेली को देवरानी बनाने पे तुली है। ससुराल पक्ष के सामने समस्या यह है कि वह किसका साथ दे। देवरानी जेठानी की लड़ाई में घर के मर्द की खामोशी भी चर्चा का विषय बनी है।















अधिकारी ने ड्रायवर की भूमिका निभाई।



हरदा जिला मुख्यालय पर पदस्थ एक अधिकारी और एक महिला कर्मचारी के आंतरिक संबंधों को लेकर बाजार में चर्चा का माहौल गर्म है। बताया जा रहा है कि अधिकारी के मिले आश्वासन के बाद यह महिला कर्मचारी पीएससी की तैयारी में जुटी है। पीएससी में सफलता दिलाने और नौकरी लगाने के आश्वासन पर महिला कर्मचारी ने अपनी आबरू का सौदा कर लिया है। सूत्रों की माने तो यह अधिकारी इससे पहले भी कुछ युवतियों को आर्थिक लाभ दिलाकर उनका शारीरिक शौषण कर चुका है। इस अधिकारी ने मीडिया वालों की नजर से बचने के लिए कुछ अलग प्रकार के जतन भी किए है। एक बार तो इस अधिकारी ने हरदा में ही एक युवती के सामान (सूटकेश आदि) की हम्माली की और ड्रायवर की भूमिका निभाई।

No comments: