हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Sunday, July 10, 2011

कालका मेल पटरी से उतरी, 35 की मौत 100 घायल

इलाहाबाद। फतेहपुर जिले के मालवा में कालका मेल की 14 बोगियां पटरी से उतर गईं हैं। दोपहर 12.20 बजे यह हादसा इमरजेंसी ब्रेक लगने की वजह से हुआ है। हादसे में करीब 100 लोग घायल हुए हैं, 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, कलकत्ता से दिल्ली की ओर आने वाली कालका मेल की 14 बोगियां कानपुर से 65 किमी. दूर मालवा के पास पटरी से उतर गईं हैं। हादसे में करीब 100 लोग घायल हो गए, जबकि 20 लोगों के मरने की पुष्टी हुई है। सैकड़ों लोग बोगियों फंसे हुए हैं। ट्रेन का ड्राइवर भी बुरी तरह घायल है।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 100 से ज्यादा लोग बोगियों में फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं। कालका जाने वाली रेलगाड़ी 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। तभी मालवा स्टेशन के समीप पटरी से उसके डिब्बे उतर गए।
उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर डेवलपमेंट ऑपरेशंस मैनेजर प्रदीप ओझा ने बताया, "बहुत से लोग अब तक पटरी से उतरे 14 डिब्बों में फंसे हुए हैं। यह रेलगाड़ी आज दोपहर करीब 12.20 बजे मालवा स्टेशन पहुंचने वाली थी।"

No comments: