हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Saturday, July 31, 2010

जंगल में हो रहा मंगल

हरदा जिले के जंगल में एक अधिकारी मनमर्जी से मंगल कर रहे हैं। शादीशुदा यह अधिकारी टिमरनी विकासखंड के वनग्राम में जाकर मंगल करते रहते हैं।
 कुछ लोगों को जब इस बारे में पता चला तो अधिकारी के शुभचिंतकों ने बताया कि साहब ने दूसरी शादी कर ली है। खबर यह भी है कि अभी तक शादी नहीं हुई, लेकिन साहब ने दूसरी शादी करने का आश्वासन देकर उक्त महिला से शारीरिक संबंध बना लिए हैं। पिछले सप्ताह अधिकारी कें जंगल में ज्यादा दौरे होने पर कुछ लोगों ने चुटकी लेकर कहा कि चलो शासन की योजनाओं प्रचार प्रसार अच्छा हो सकेगा। यदि यह अधिकारी उक्त महिला से शादी करते हैं, तो मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ भी मिल सकेगा।

No comments: