हरदावाणी में आपका स्वागत है
हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी। हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230
Sunday, October 31, 2010
दिल के अरमां.......
मशहूर फिल्म निकाह का गीत ''दिल के अरमां आँसूओं में बह गए"" इन दिनों जिले के एक अधिकारी पर सटीक बैठ रहा है। पिछले कुछ वर्षो से जिस कुर्सी के इंतजार में यह अधिकारी आस लगाए हुए हैं, उनकी आस अभी भी अधूरी रह गई। उक्त अधिकारी को उम्मीद थी, कि उनके वरिष्ठ अधिकारी जब लंबे अवकाश पर जा रहे हैं, तो उनका प्रभार उन्हें मिलेगा, लेकिन वरिष्ठ अधिकारी के समतुल्य पद के एक अन्य अधिकारी को जब प्रभार मिलने की खबर आई तो उक्त अधिकारी के दिल में जो अरमां थे, वह आँसूओं में बह गए। खैर जो भी हो, लेकिन हमारी टीम और उक्त अधिकारी के अन्य शुभचिंतक भगवान से यह प्रार्थना करते हैं, कि जल्द से जल्द उनकी मनोकामना पूरी हो।
Friday, October 22, 2010
अधिकारी को लगा भूत का डर
हरदा जिला मुख्यालय पर पदस्थ एक अधिकारी को भूत से डर लगता है। यह अधिकारी इतने भयभीत हैं, कि पहले तो उन्होंने सरकारी आवास छोड़कर किराए का मकान लिया और अब हरदा जिले से स्थानांतरण करवा लिया है। कलेक्टोरेट में जनचर्चा है कि सरकारी आवास के लिए जहाँ अधिकारी-कर्मचारी एड़ी-चोटी का जोर लगाते है, वहीं उक्त अधिकारी ने आसानी से मिले सरकारी आवास को खाली कर दिया। अधिकारी द्वारा आवास खाली करने के तत्काल बाद आवास में छात्रावास की लड़कियां रह रही है। सूत्रों के अनुसार किसी को भी वहाँ डर नहीं लग रहा है।
Wednesday, August 25, 2010
80 हजार में बची नत्था की जान
15 अगस्त को जिले के सिराली निवासी आनंदसिंह राजपूत ने आत्महत्या की धमकी दी थी। यह धमकी ठीक उसी प्रकार थी, जिस प्रकार फिल्म पीपली लाईव में नत्था ने दी थी। फिल्म के रिलीज होने के दिन तो हरदा जिले का नत्था देश की मीडिया में छा गया।
रावण का अंत होगा
कहते हैं कि जिस घर में विभीषण होता है, वहाँ रावण का अंत माना जाता है। विभीषण को इसलिए घर का भेदी कहा जाता है। हाल ही में हरदा में भी एक अधिकारी के आगमन पर रावण रूप रखे कुछ अन्य अधिकारी कर्मचारी भयभीत हो गऐ हैं।
रिश्वत की राशि दान दी
हरदा जिला मुख्यालय पर संचालित एक जिला कार्यालय के एक बाबू ने अपने ही अधिकारी को करीब सवालाख रूपए का चूना लगा दिया है। खबर है कि उक्त अधिकारी की सेवानिवृति से ठीक पहले रिश्वत के नाम पर मिले सवा लाख रूपए बाबू के पास एकत्र हुए थे।
Saturday, July 31, 2010
पौधरौपण कर मनाई जिले की वर्षगांठ
हरदा । जिले की 12 वीं वर्षगाँठ प्रशासन द्वारा पौधरौपण कर मनाई गई।
75 वारदातों में करोड़ों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार
हरदा । अधिक धन का लालच देकर लोगों से ठगी करने का मामला खातेगाँव पुलिस ने उजागर किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दिए बयान में आरोपी ने कबुल किया है कि पिछले 4 साल में उन्होंने करीब 7 वारदात की, जिनमें लगभग 4-5 करोड़ रूपए लोगों से लिए है। बुधवार को खातेगाँव पुलिस मामले की छानबीन के लिए एक आरोपी को हरदा लाई थी। जहाँ से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले है।
जंगल में हो रहा मंगल
हरदा जिले के जंगल में एक अधिकारी मनमर्जी से मंगल कर रहे हैं। शादीशुदा यह अधिकारी टिमरनी विकासखंड के वनग्राम में जाकर मंगल करते रहते हैं।
गाड़ी में पीली बत्ती का शौक
हरदा जिले में दो अधिकारियों को गाड़ी में पीली बत्ती लगाने का शौक लगा हुआ है।
Wednesday, July 14, 2010
ऑफ द रिकार्ड
सुपारी देना है?
हरदा। जिले में इन दिनों सुपारी लेने का काम जोरों पर चल रहा है। आप गलत समझ रहें हैं यह सुपारी खाने वाली नहीं है।
हरदा। जिले में इन दिनों सुपारी लेने का काम जोरों पर चल रहा है। आप गलत समझ रहें हैं यह सुपारी खाने वाली नहीं है।
Sunday, April 25, 2010
विधायक बोले जिले में बिक रहे अवैध हथियार
आईजी और जनप्रतिनिधियों की बैठक का मामला
Wednesday, April 14, 2010
ऑफ द रिकार्ड खबर
देवरानी जेठानी की लड़ाई
हरदा जिले की मिडिया में इन दिनों घी मावा की चर्चा जोरों पर हैं। खबर है कि एक संस्था में देवरानी जेठानी की लड़ाई ससुराल पक्ष (प्रबंधन) के लिए नासूर बन गई है।
Friday, April 9, 2010
पुलिस ने किसानों को मारे डंडे
पुलिस के साए में हुई नीलामी
हरदा । स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को किसानों को पुलिस के डंडे खाना पड़े। मामला तब बिगड़ा जब एफसीआई के अधिकारियों द्वारा मिले निर्देश और जगह की कमी के कारण सहकारी समितियों ने गेहूँ खरीदना बंद कर दिया था।
Monday, April 5, 2010
राशि पाने भटक रही महिला
विभागीय कर्मचारियों का राशि देने से इंकार
हरदा । सरकार द्वारा दी जाने वाली जननी सुरक्षा एवं प्रोत्साहन राशि पाने के लिए एक महिला अपने 15 दिन के बच्चे को साथ लिए भटक रही है। उधर अस्पताल प्रबंधन नियमों का हवाला देते हुए राशि देने से इंकार कर रहा है।
Sunday, April 4, 2010
एक सड़क, दो भुमिपूजन
एक पार्टी दो विधायक
- केलनपुर-खामापड़वा-सिराली मार्ग
- केलनपुर-खामापड़वा-सिराली मार्ग
लोमेश कुमार गौर
हरदा । दो दिन पहले जिस मार्ग का भूमिपूजन टिमरनी विधायक ने सिराली के समीप किया था। रविवार को उसी मार्ग का भूमिपूजन हरदा विधायक ने केलनपुर में किया है। एक सड़क के दो भूमिपूजन वह भी एक ही दल के दो विधायकों द्वारा करना लोगों की समझ से परे है।
ब्रम्ह का पर्यायवाची है ''शब्द"
कार्यशाला में बोले वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पंत
हरदा । शास्त्रों में शब्द को ब्रम्ह का पर्यायवाची बताया गया है। पत्रकारगण जब शब्दों का प्रयोग करे तो इस तथ्य को सदैव ध्यान मे रखें । शब्दों की सत्ता को समझें, इसे जीवन में आत्मसात करें तभी खबरें प्रभावी होगी।
गेहूँ की सरकारी खरीदी में फर्जी भुगतान का असफल प्रयास
अमानत में खयानत
- समिति प्रबंधक को हटाया
हरदा (निप्र)। सरकारी मूल्य पर हो रही गेहूँ खरीदी में फर्जी भुगतान के प्रयास का एक मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद हुई कार्रवाई में समिति प्रबंधक को हटा दिया गया है।
सिग्नल हैं, फिर भी आउट ऑफ कवरेज
बीएसएनएल का जादु
- काल ड्रॉप से लूट रहे उपभोक्ता
हरदा (निप्र)। जिले के बीएसएनएल उपभोक्ताओं की जेब पर इन दिनों निगम द्वारा अघोषित रूप से डाका डाला जा रहा है। काल ड्रॉप के कारण बार बार काल डिस्कनेक्ट हो जाता है। अधिकतर तो ऐसा देखा जा रहा है कि मोबाईल में सिग्नल होने के बाद भी नंबर डायल करने पर आउट ऑफ कवरेज का मेसेज मिल रहा है।
Saturday, March 27, 2010
सीएमओ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होगा
सीजेएम कोर्ट का आदेश
हरदा। नगरपालिका सीएमओ जेएस रघुवंशी सहित चार अन्य के खिलाफ संबधित थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए। इस प्रकार का आदेश मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की न्यायालय ने मंगलवार को दिया।
Saturday, March 13, 2010
पानी भी बिकने लगा
'' प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य ''
खिरकिया । '' प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य '' यह बात कहते तो सभी है पर लगता है कि यह सूत्र वाक्य सिर्फ उपदेशों तक ही सीमित रह गया। क्योंकि अब बाजारवाद की अंधाधुंध दौड़ में पानी भी बिकने लगा है। भारतीय संस्कृति का प्याऊ से पाऊच की ओर पतन होना दुर्भाग्यपूण है। वैसे समय, काल और परिस्थितियों के कुचक्र में परम्पराओं में बदलाव आना नियति का क्रुर सत्य बन चुका है। फिर भी कुछ परम्पराएं ऐसी होती है। जिनका बदल जाना मन को अशांत करता है।
खिरकिया । '' प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य '' यह बात कहते तो सभी है पर लगता है कि यह सूत्र वाक्य सिर्फ उपदेशों तक ही सीमित रह गया। क्योंकि अब बाजारवाद की अंधाधुंध दौड़ में पानी भी बिकने लगा है। भारतीय संस्कृति का प्याऊ से पाऊच की ओर पतन होना दुर्भाग्यपूण है। वैसे समय, काल और परिस्थितियों के कुचक्र में परम्पराओं में बदलाव आना नियति का क्रुर सत्य बन चुका है। फिर भी कुछ परम्पराएं ऐसी होती है। जिनका बदल जाना मन को अशांत करता है।
Monday, March 8, 2010
सकारात्मक पत्रकारिता समय की आवश्यकता
जिला पत्रकार संघ के होली
मिलन समारोह में बोले वक्ता
मिलन समारोह में बोले वक्ता
हरदा। क्षेत्र के विकास के लिए सकारात्मक पत्रकारिता बेहद जरूरी है। विकास के कार्य करने की जिम्मेदारी शासन, प्रशासन के साथ जन प्रतिनिधियों की होती है, लेकिन मीडिया उसमें सहयोग करे तो कार्य बेहतर होते हैं।
भ्रूण हत्याओं को रोकने के लिए महिलाओं को आगे आना पड़ेगा
कई जगह हुए आयोजन
हरदा। अपने आसपास होने वाली भ्रूण हत्याओं को रोकने के लिए महिलाओं को आगे आना पड़ेगा। बालिकाओं को शालाओं में भेजने के लिए हेतु उनके माता पिता को समझाईश दें, तब ही अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी। कुश्ती में एक दूसरे ने लगाए दाँव
हजारों दर्शकों ने लिया आनन्द
हरदा । कुश्ती मनोरंजन के साथ ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। मैं चाहता हूँ कि जिले की चारों दिशाओं में चार अखाड़े खोले जाएं। सरकार और दर्शकों को चाहिए कि क्रिकेट की तरह कुश्ती को प्रोत्साहित करें। यह बात हरदा विधायक कमल पटेल ने शहर के नेहरूस्टेडियम में रविवार को मध्य प्रदेश कुश्ती संघ और गुरू जम्भेश्वर स्कूल के तत्वावधान में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के अवसर पर कही।
हरदा । कुश्ती मनोरंजन के साथ ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। मैं चाहता हूँ कि जिले की चारों दिशाओं में चार अखाड़े खोले जाएं। सरकार और दर्शकों को चाहिए कि क्रिकेट की तरह कुश्ती को प्रोत्साहित करें। यह बात हरदा विधायक कमल पटेल ने शहर के नेहरूस्टेडियम में रविवार को मध्य प्रदेश कुश्ती संघ और गुरू जम्भेश्वर स्कूल के तत्वावधान में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के अवसर पर कही।
Saturday, March 6, 2010
धरोहर पर ध्यान नहीं
मकड़ाई रियासत की धरोहर हो रही खंडहर
- शासन-प्रशासन का रवैया उदासीन
- केबिनेट मंत्री के गृह ग्राम का मामला
लोमेश कुमार गौर
हरदा। सतपुड़ा की सौम्य पहाड़ियों पर बसे मकड़ाई रियासत की बची एक मात्र धरोहर, तत्कालीन कचहरी के नाम से विख्यात इमारत वर्तमान में आदिवासी बालक छात्रावास एवं स्कूल के उपयोग में तो आ रही है। किंतु इसके रखरखाव और मरम्मत पर यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो अन्य इमारतों की तरह जल्द ही यह भी खंडहरों की श्रंखला में तब्दील हो जाएगी।
जिला पत्रकार संघ का गठन
गंगवाल अध्यक्ष, कैरवार सचिव बने
-जिला पत्रकार संघ का पूर्नगठन
हरदा। जिला पत्रकार संघ का पूर्नगठन शनिवार को हरदा में हुआ। वरिष्ठ पत्रकार द्वय महेश कौशिक तथा नवीन उपाध्याय के संरक्षण में संघ के जिलाध्यक्ष पद पर स्वदेश गंगवाल को आमसहमति से मनोनित किया गया।
-जिला पत्रकार संघ का पूर्नगठन
हरदा। जिला पत्रकार संघ का पूर्नगठन शनिवार को हरदा में हुआ। वरिष्ठ पत्रकार द्वय महेश कौशिक तथा नवीन उपाध्याय के संरक्षण में संघ के जिलाध्यक्ष पद पर स्वदेश गंगवाल को आमसहमति से मनोनित किया गया।
Subscribe to:
Posts (Atom)