हरदावाणी में आपका स्वागत है
हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी। हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230
Sunday, July 31, 2011
Wednesday, July 27, 2011
बाप ने 6 बेटियों को गोली से उड़ाया
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में एक शख्स ने अपनी ही छह बेटियों को गोलियों से उड़ा दिया। उसे शक था कि उसकी दो बेटियां पड़ोस के लड़कों से नाजायज संबंध रखती थीं।
Sunday, July 24, 2011
पोषण आहार सामग्री खराब होने पर परियोजना अधिकारी जिम्मेदार
भोपाल(ब्यूरो)। राज्य शासन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों को आँगनवाड़ी केन्द्रों पर हितग्राहियों को टेक होम राशन का नियमित रूप से वितरण करवाने को कहा है। प्रत्येक परियोजना स्तर पर भी इसकी निरंतर समीक्षा होनी चाहिए।
Wednesday, July 20, 2011
बहुचर्चित दुर्गेश जाट मामला - पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल दोषमुक्त

हरदा न्यायालय का फैसला
हरदा । बहुचर्चित दुर्गेश जाट लापता मामले में हरदा की न्यायालय ने बुधवार को पूर्व राजस्व मंत्री और हरदा विधायक कमल पटेल को दोषमुक्त कर दिया है। दोषमुक्त होने के बाद श्री पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें न्यायालय पर भरोसा था कि उन्हें न्याय मिलेगा। इस दौरान सुबह 11 बजे से ही न्यायालय परिसर में गहमागहमी बनी रही। लंबे इंतजार के बाद शाम को 5 बजे फैसला सुनाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी मौजूद था।
Sunday, July 10, 2011
बंद कमरे में वरिष्ठ को धमकाया
मामला जनचर्चा में
हरदा। जिला कलेक्टोरेट में पिछले दिनों एक महिला अधिकारी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी को बंद कमरे में धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। खबर है कि कलेक्टोरेट में करीब एक पखवाड़े पहले किसी बड़े मामले में उक्त वरिष्ठ अधिकारी ने बड़ी रकम ले ली थी।
हरदा। जिला कलेक्टोरेट में पिछले दिनों एक महिला अधिकारी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी को बंद कमरे में धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। खबर है कि कलेक्टोरेट में करीब एक पखवाड़े पहले किसी बड़े मामले में उक्त वरिष्ठ अधिकारी ने बड़ी रकम ले ली थी।
कलेक्टर फेसबुक पर सुन रहे हैं जनता की समस्याएं
भोपाल।मप्र शासन की तमाम योजनाओं के संचालन का जिम्मा कलेक्टरों के ऊपर होता है और वे इनके सफल संचालन की वजह से बहुत कम समय अपने इनोवेशन को दे पाते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि आम आदमी अपनी समस्या या सुझाव को कलेक्टर तक नहीं पहुंचा पाता है।
गाजर, मूली, मैथी, मटर का मज़ा लेने अब नहीं करना होगा सर्दियों का इंतज़ार
भोपाल। तकनीक भी क्या चीज़ है; इसके चलते कुदरत के नियम भी बदल जाते हैं। मसलन, गाजर, मूली, मैथी, मटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी आदि सब्जियों का मज़ा लेने के लिये अब आपको सर्दी के मौसम का इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं होगी। अब ये शीतकालीन सब्जियाँ बारहों महीने उपलब्ध होंगी।
मध्यप्रदेश के कई जिलों में ‘‘पॉली हाउस’’ तकनीक से अब ये सब्जियाँ पूरे साल पैदा की जा रही हैं। इन पॉली हाउसों में महँगे सजावटी फूलों की भी अच्छी फसल हो रही है, जिनमें डच रोज़, जरबेरा, कार्मेसेन्ट आदि शामिल हैं।
मध्यप्रदेश के कई जिलों में ‘‘पॉली हाउस’’ तकनीक से अब ये सब्जियाँ पूरे साल पैदा की जा रही हैं। इन पॉली हाउसों में महँगे सजावटी फूलों की भी अच्छी फसल हो रही है, जिनमें डच रोज़, जरबेरा, कार्मेसेन्ट आदि शामिल हैं।
कालका मेल पटरी से उतरी, 35 की मौत 100 घायल
इलाहाबाद। फतेहपुर जिले के मालवा में कालका मेल की 14 बोगियां पटरी से उतर गईं हैं। दोपहर 12.20 बजे यह हादसा इमरजेंसी ब्रेक लगने की वजह से हुआ है। हादसे में करीब 100 लोग घायल हुए हैं, 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
Tuesday, July 5, 2011
दूल्हे ने मारी पलटी कहा, 'जरूरी नहीं है कि मैं रतन से ही शादी करूं'!
रतन राजपूत एक चर्चित टेलीविजन कलाकार है और उनके मंगेतर अभिनव शर्मा जानते है कि उन्हें जीवन में क्या करना है, लेकिन वहीं वे ग्लैमर की दुनिया के प्रति उनके आकर्षण को भी स्वाभाविक रूप से कबूल करते है।
अभिनव इमैजिन टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो स्वयंवर सीजन-3 रतन का रिश्ता के विजेता बने और उन्होंने रतन से सगाई भी की।
Subscribe to:
Posts (Atom)