हरदा। जीवन में कई क्षण ऐसे आते है जो हमे सदकर्मो की प्रेरणा दे जाते हैं और हमारी स्मृतियों मे अमिट धरोहर की तरह अंकित हो जाते हैं। स्मृतिया की यह धरोहर यदि भौतिक रूप से आकार ग्रहण करती है, तो समाज में अनुपम-उदाहरण बन जाती है। हरदा नगरपालिका द्वारा निर्मित शहीद दीपसिंह चौहान शहीद एवं कला वीथिका ऐसे ही बिरले उदाहरणों में से एक है।
हरदावाणी में आपका स्वागत है
हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी। हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230
Monday, December 14, 2009
Friday, September 11, 2009
जंजीरों में कैद जिंदगी
आठ वर्षों से जंजीरों में कैद है एक युवक
हरदा। जिले के ग्राम दूधकच्छ में पिछले आठ वर्षों से एक युवक जंजीरों में कैद रहता है। परिवारों के लोग इस युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रहे हैं। इस परिवार में कुल नौ लोग रहते हैं, जिनमें से पाँच लोग विकलांग हैं।
हरदा। जिले के ग्राम दूधकच्छ में पिछले आठ वर्षों से एक युवक जंजीरों में कैद रहता है। परिवारों के लोग इस युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रहे हैं। इस परिवार में कुल नौ लोग रहते हैं, जिनमें से पाँच लोग विकलांग हैं।
सिद्ध मंदिर में होती भक्तों की मनोकामना पूर्ण
हरदा। अजनाल नदी के तट स्थित शनि मंदिर अति प्राचीन मंदिर है। पूर्व में ओटले के रूप में होने के बाद भी यहाँ भक्तों का तांता लगा रहता था।
Tuesday, September 1, 2009
Friday, August 28, 2009
लकड़ी पर खतरा
लकड़ी के खंबों से गुजरे बिजली के
लोमेश कुमार गौर,
हरदा । जिले के दर्जन भर गांवों में बिजली के तार लकड़ी के खंभों से गुजर रहे हैं। जिसके कारण दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। खास बात यह है कि विद्युत विभाग को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। विभाग के अधिकारी यह भी बताने में नाकाम है कि लकड़ी के खंबों के सहारे डाले गए बिजली के तार का कार्य वैध या अवैध।
जैन धर्म विश्व का प्राचीन धर्म है
जैन धर्म विश्व का प्राचीन धर्म है
सुनील जैन खिरकिया ।

मैं नशे मे हूँ यारो
हरदा में एक पुलिस कर्मी दिन के समय में सड़क के किनारे सो रहे है। उनकी हालत देखकर ऐसा लग रहा की वह नशे मे है। जिले के कई थानों में पदस्थ कुछ पुलिस कर्मी दिन मे ही शराब का सेवन करते है। पुलिस कप्तान भी इन हालत से वाकिफ हो चुके है.
Wednesday, August 26, 2009
गणपति बाप्पा मोरिया

हरदा me इन दिनों गणेश उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। समितियों ने खुबसूरत प्रतिमाये स्थापित की है । फोटो : विजय बिश्नोई harada
Sunday, August 23, 2009
जीत जनता के सिपाही की
हरदा के पड़ोसी जिले देवास के नेमावर स्थित सिद्धनाथ मन्दिर का फोटो नर्मदा नदी से लिया गया चित्र। यह फोटो हरदा के पत्रकार लोमेश कुमार गौर ने अपने केमरे से लिया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)