हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Monday, December 14, 2009

अमिट धरोहर की तरह शहीद गैलरी

हरदा। जीवन में कई क्षण ऐसे आते है जो हमे सदकर्मो की प्रेरणा दे जाते हैं और हमारी स्मृतियों मे अमिट धरोहर की तरह अंकित हो जाते हैं। स्मृतिया की यह धरोहर यदि भौतिक रूप से आकार ग्रहण करती है, तो समाज में अनुपम-उदाहरण बन जाती है। हरदा नगरपालिका द्वारा निर्मित शहीद दीपसिंह चौहान शहीद एवं कला वीथिका ऐसे ही बिरले उदाहरणों में से एक है।

Friday, September 11, 2009

जंजीरों में कैद जिंदगी

आठ वर्षों से जंजीरों में कैद है एक युवक
हरदा। जिले के ग्राम दूधकच्छ में पिछले आठ वर्षों से एक युवक जंजीरों में कैद रहता है। परिवारों के लोग इस युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रहे हैं। इस परिवार में कुल नौ लोग रहते हैं, जिनमें से पाँच लोग विकलांग हैं।

सिद्ध मंदिर में होती भक्तों की मनोकामना पूर्ण

हरदा। अजनाल नदी के तट स्थित शनि मंदिर अति प्राचीन मंदिर है। पूर्व में ओटले के रूप में होने के बाद भी यहाँ भक्तों का तांता लगा रहता था।

Tuesday, September 1, 2009

हरदा की नई छवि उभरी

हरदा की नई छवि उभरी
हरदा जिले में २१ जुलाई से लगातार हुई बरसात के कारण नगर का एक तिहाई हिस्सा जलमग्न हो चुका था।

Friday, August 28, 2009

लकड़ी पर खतरा

लकड़ी के खंबों से गुजरे बिजली के

लोमेश कुमार गौर,
हरदा । जिले के दर्जन भर गांवों में बिजली के तार लकड़ी के खंभों से गुजर रहे हैं। जिसके कारण दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। खास बात यह है कि विद्युत विभाग को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। विभाग के अधिकारी यह भी बताने में नाकाम है कि लकड़ी के खंबों के सहारे डाले गए बिजली के तार का कार्य वैध या अवैध।

जैन धर्म विश्व का प्राचीन धर्म है

जैन धर्म विश्व का प्राचीन धर्म है
सुनील जैन खिरकिया ।
जैन धर्म विश्व का एक प्राचीन धर्म है, जिसकी एक स्वतंत्र और मौलिक परम्परा है। इतिहासकारों ने भी अब इस तथ्य को स्वीकार कर लिया है कि भगवान महावीर स्वामी जैन धर्म के मूल संस्थापक नहीं थे, वरन उनसे पूर्व अनेक तीर्थंकर हुए जिन्होने जैन धर्म की व्याख्या की और जिसकी प्राणधारा को आगे बढ़ाया।जैनागम में तीर्थकारों की संख्या चौबीस है और इतिहासकारों की नजर भी प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव तक जाने लगी है।

मैं नशे मे हूँ यारो


हरदा में एक पुलिस कर्मी दिन के समय में सड़क के किनारे सो रहे है। उनकी हालत देखकर ऐसा लग रहा की वह नशे मे है। जिले के कई थानों में पदस्थ कुछ पुलिस कर्मी दिन मे ही शराब का सेवन करते है। पुलिस कप्तान भी इन हालत से वाकिफ हो चुके है.

Wednesday, August 26, 2009

गणपति बाप्पा मोरिया


हरदा me इन दिनों गणेश उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। समितियों ने खुबसूरत प्रतिमाये स्थापित की है । फोटो : विजय बिश्नोई harada

इनाम में मिला किसान को ट्रेक्टर


सब्जी की खेती करता हू वह भी महज २ एकड़ में । सब्जी बेचकर परिवार का पालन पोषण करता हू। मैंने कभी नही सोचा था की  इनाम में ट्रेक्टर मिलेगा । यह बात फाइल के हयात खान ने कही।

Sunday, August 23, 2009

जीत जनता के सिपाही की



हरदा के विधायक कमल पटेल का चेहरा हमेशा ही खिलता रहता है। गतवर्ष हुए चुनाव में उनकी जीत किसी जादू से कम नही रही । उनकी पार्टी के अलावा अन्य पार्टी के नेता विरोधी लोगो की ताकत और चुनाव आयोग की सख्ती के वावजूद उन्होंने चुनाव जीतकर यह बता दिया की जनता जिसके साथ होतो है जित उसी की होती है।
हरदा के पड़ोसी जिले देवास के नेमावर स्थित सिद्धनाथ मन्दिर का फोटो नर्मदा नदी से लिया गया चित्र। यह फोटो हरदा के पत्रकार लोमेश कुमार गौर ने अपने केमरे से लिया है।