मकड़ाई रियासत की धरोहर हो रही खंडहर
- शासन-प्रशासन का रवैया उदासीन
- केबिनेट मंत्री के गृह ग्राम का मामला
लोमेश कुमार गौर
हरदा। सतपुड़ा की सौम्य पहाड़ियों पर बसे मकड़ाई रियासत की बची एक मात्र धरोहर, तत्कालीन कचहरी के नाम से विख्यात इमारत वर्तमान में आदिवासी बालक छात्रावास एवं स्कूल के उपयोग में तो आ रही है। किंतु इसके रखरखाव और मरम्मत पर यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो अन्य इमारतों की तरह जल्द ही यह भी खंडहरों की श्रंखला में तब्दील हो जाएगी।