हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Saturday, March 27, 2010

सीएमओ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होगा

सीजेएम कोर्ट का आदेश
हरदा। नगरपालिका सीएमओ जेएस रघुवंशी सहित चार अन्य के खिलाफ संबधित थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए। इस प्रकार का आदेश मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की न्यायालय ने मंगलवार को दिया।

Saturday, March 13, 2010

पानी भी बिकने लगा

'' प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य ''


खिरकिया । '' प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य '' यह बात कहते तो सभी है पर लगता है कि यह सूत्र वाक्य सिर्फ उपदेशों तक ही सीमित रह गया। क्योंकि अब बाजारवाद की अंधाधुंध दौड़ में पानी भी बिकने लगा है। भारतीय संस्कृति का प्याऊ से पाऊच की ओर पतन होना दुर्भाग्यपूण है। वैसे समय, काल और परिस्थितियों के कुचक्र में परम्पराओं में बदलाव आना नियति का क्रुर सत्य बन चुका है। फिर भी कुछ परम्पराएं ऐसी होती है। जिनका बदल जाना मन को अशांत करता है।

Monday, March 8, 2010

सकारात्मक पत्रकारिता समय की आवश्यकता

 जिला पत्रकार संघ के होली 
मिलन समारोह में बोले वक्ता
हरदा। क्षेत्र के विकास के लिए सकारात्मक पत्रकारिता बेहद जरूरी है। विकास के कार्य करने की जिम्मेदारी शासन, प्रशासन के साथ जन प्रतिनिधियों की होती है, लेकिन मीडिया उसमें सहयोग करे तो कार्य बेहतर होते हैं।

भ्रूण हत्याओं को रोकने के लिए महिलाओं को आगे आना पड़ेगा

 कई जगह हुए आयोजन
हरदा। अपने आसपास होने वाली भ्रूण हत्याओं को रोकने के लिए महिलाओं को आगे आना पड़ेगा। बालिकाओं को शालाओं में भेजने के लिए हेतु उनके माता पिता को समझाईश दें, तब ही अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी।

कुश्ती में एक दूसरे ने लगाए दाँव

हजारों दर्शकों ने लिया आनन्द
हरदा । कुश्ती मनोरंजन के साथ ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। मैं चाहता हूँ कि जिले की चारों दिशाओं में चार अखाड़े खोले जाएं। सरकार और दर्शकों को चाहिए कि क्रिकेट की तरह कुश्ती को प्रोत्साहित करें। यह बात हरदा विधायक कमल पटेल ने शहर के नेहरूस्टेडियम में रविवार को मध्य प्रदेश कुश्ती संघ और गुरू जम्भेश्वर स्कूल के तत्वावधान में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के अवसर पर कही।

Saturday, March 6, 2010

धरोहर पर ध्यान नहीं

मकड़ाई रियासत की धरोहर हो रही खंडहर
- शासन-प्रशासन का रवैया उदासीन

- केबिनेट मंत्री के गृह ग्राम का मामला
लोमेश कुमार गौर
हरदा। सतपुड़ा की सौम्य पहाड़ियों पर बसे मकड़ाई रियासत की बची एक मात्र धरोहर, तत्कालीन कचहरी के नाम से विख्यात इमारत वर्तमान में आदिवासी बालक छात्रावास एवं स्कूल के उपयोग में तो आ रही है। किंतु इसके रखरखाव और मरम्मत पर यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो अन्य इमारतों की तरह जल्द ही यह भी खंडहरों की श्रंखला में तब्दील हो जाएगी।

जिला पत्रकार संघ का गठन

गंगवाल अध्यक्ष, कैरवार सचिव बने

-जिला पत्रकार संघ का पूर्नगठन
हरदा। जिला पत्रकार संघ का पूर्नगठन शनिवार को हरदा में हुआ। वरिष्ठ पत्रकार द्वय महेश कौशिक तथा नवीन उपाध्याय के संरक्षण में संघ के जिलाध्यक्ष पद पर स्वदेश गंगवाल को आमसहमति से मनोनित किया गया।