हरदावाणी में आपका स्वागत है

हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230

ताजा खबर

TOTEL VIEWERS

Saturday, February 17, 2018

यह चर्चा भी है हरदा के बाजार में

हरदा जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में दोनों दल के संभावित प्रत्याशी मैदान में दिखने लगे है।  चर्चा ऐसी है कि दोनों पार्टी टिमरनी विधानसभा पर कम ध्यान देगी, जबकि हरदा को विशेष ध्यान दिया जाएगा। राजनीतिक सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस टिमरनी विधानसभा क्षेत्र को वरिष्ठ नेता कमलनाथ जी के कोटे में देने के मूड में है, जबकि हरदा विधानसभा प्रदेशाध्यक्ष के कोटे में जा सकती है। बीजेपी जिले की दोनों सीटों पर नए समीकरण के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है। बीजेपी सूत्रों के बीच चर्चा यह भी है कि टिमरनी विधायक कुंवर संजय शाह को प्रमोशन देकर लोकसभा भेजा जा सकता है, उनके स्थान पर किसी नए प्रत्याशी को मौका दिया जा सकेगा। जबकि हरदा विधानसभा में दोनों प्रमुख पार्टी इस बार भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगीं। बीजेपी जहां कांग्रेस से सीट छीनने की कोशिश करेगी, वहीं कांग्रेस अपना कब्जा बरकरार रखने के एड़ी चोटी का जोर लगाएगी।

लोमेश कुमार गौर एलजी
9826696230

मेरी रचना

एलजी की कलम से 4 लाइन

पल में न्याय मिल जाए अब वो दरबार नहीं मिलता
दोस्त की यारी को समझे अब वो यार नहीं मिलता
यूं तो कई है पर सच लिख दे वो अखबार नहीं मिलता
बोलते सब है पर 'एलजी' अब निष्पक्ष पत्रकार नहीं मिलता

LG@HARDA