हरदा। जीवन में कई क्षण ऐसे आते है जो हमे सदकर्मो की प्रेरणा दे जाते हैं और हमारी स्मृतियों मे अमिट धरोहर की तरह अंकित हो जाते हैं। स्मृतिया की यह धरोहर यदि भौतिक रूप से आकार ग्रहण करती है, तो समाज में अनुपम-उदाहरण बन जाती है। हरदा नगरपालिका द्वारा निर्मित शहीद दीपसिंह चौहान शहीद एवं कला वीथिका ऐसे ही बिरले उदाहरणों में से एक है।
हरदावाणी में आपका स्वागत है
हरदावाणी में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर जिले की महत्वपूर्ण खबरों के अलावा अन्य फीचर भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि पाठकों को हरदावाणी में लगातार कुछ न कुछ नयी सामग्री मिले। हरदावाणी में फिलहाल " धर्म की खबरें, हँसना मना है, खरी-खरी, प्यार का नगमा, अंतरंग बातें कॉलम प्रारंभ कर दिए हैं। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी। हँसना मना है में आपको हँसाने के लिए। खरी-खरी में कुछ ऑफ द रिकार्ड बातें, प्यार का नगमा में शेर शायरी के साथ दिल की बातें और अंतरंग बातें में कुछ सेक्स की बातें । और भी बहुत कुछ पढ़ने के लिए हम ला रहे हैं। हरदावाणी के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अपने विचार hardawani@gmail.com पर भेजें। आपके सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में। धर्म की खबरों में धार्मिक बाते होंगी
आपका,
लोमेश कुमार गौर
09425042230